ETV Bharat / state

साहिबगंज में कोरोना संक्रमण की तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक, मंत्री आलमगीर आलम ने दिए कई निर्देश - Vaccination in Sahibganj

साहिबगंज में कोरोना संक्रमण को लेकर तैयारियों की समीक्षा की गई. समीक्षा बैठक में मंत्री आलमगीर आलम उपायुक्त रामनिवास यादव समेत कई अधिकारी शामिल हुए. समीक्षा बैठक में उपायुक्त ने मंत्री को तैयारी के संबंध में विस्तृत जानकारी दी है.

author img

By

Published : Jan 5, 2022, 10:06 PM IST

साहिबगंज: झारखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बहुत तेज है. ऐसे में राज्य सरकार इससे निपटने के सभी उपायों में लगी है. इसी को लेकर जिले में एक समीक्षा बैठक की गई. जिसमें ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने जिले में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली.

ये भी पढ़ें- अस्पताल में भर्ती हुए कांके विधायक समरी लाल, कोरोना संक्रमित होने का शक

कोरोना संक्रमण के खिलाफ तैयार प्रशासन
ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम की समीक्षा बैठक में साहिबगंज उपायुक्त रामनिवास यादव द्वारा कोरोना की तैयारियों को लेकर जानकारी दी गई. उन्होंने बताया कि साहिबगंज में वैक्सीनेशन अब पूर्ण होने कगार पर है. यहां के 80 फीसदी लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है. वहीं 5 लाख 2 हजार 792 लोगों का रैट, ट्रूनेट एवं आरटीपीसीआर के माध्यम से जांच की गई है. जबकि 01 जनवरी से 4 जनवरी तक 7094 लोगों के सैंपल की जांच की जा चुकी है.

200 ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड

उपायुक्त रामनिवास यादव ने बताया कि साहिबगंज में आईसीयू बेड की संख्या 21 है. जिनमें से 16 पर वेंटीलेटर उपलब्ध है. उन्होंने बताया कि जिले में ऑक्सीजन की उपलब्धता के लिए 800 एलपीएम क्षमता का पीसीए प्लांट भी है. जिसमें सदर अस्पताल साहिबगंज में 700 एलपीएम क्षमता का ऑक्सीजन प्लांट और राजमहल अनुमंडल अस्पताल में 100 एलपीएम का पीसीए ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया गया है.

ऑक्सीजन सिलिंडर मौजूद

समीक्षा बैठक में उपायुक्त ने बताया कि साहिबगंज में डी टाइप ऑक्सीजन सिलिंडर की संख्या 223 और बी टाइप के 338 ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध हैं. जबकि 10 ऑक्सीजन टैंक के अलावे कोविड मरीज़ों के लिए बिना ऑक्सीजन सप्लाई के 113 बेड भी उपलब्ध हैं.
इस बीच उपायुक्त ने यह भी बताया कि जिले में पर्याप्त मात्रा में कोविड-19 मरीजों के लिए दवाएं उपलब्ध है तथा जिले में वायरोलॉजी लैब होने से प्रतिदिन 1000 लोगों का आरटीपीसीआर टेस्ट किया जा सकता है जिसकी क्षमता आगामी दिनों में बढ़ाई जाएगी.

कोरोना को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट
उपायुक्त ने बताया कि संभावित तीसरी लहर को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में है एवं सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करते हुए हर बारीकी से नजर रखी जा रही है. चेक पोस्ट पर पुलिस बल के साथ साथ मोबिलाइजेशन टीम को भी तैनात कर यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि सभी लोगों की टेस्टिंग हो. वहीं रेलवे स्टेशन, हाट बाजार,फेरी घाट,बस स्टैंड पर आवाजाही करने वाले यात्रियों की जांच भी सुनिश्चित कराई जा रही है.
ग्रामीण विकास मंत्री ने दिए कई निर्देश
समीक्षा के दौरान ग्रामीण विकास मंत्री श्री आलम ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा पूर्व में संक्रमण से बचाव के लिए सराहनीय कार्य किया जाता रहा है तथा संभावित तीसरी लहर को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट नजर आ रहा है. उन्होंने कहा जिले में सभी व्यवस्थाएं चौकस हैं परंतु जिले में और अधिक टेस्टिंग कराने की आवश्यकता है. इसलिए टेस्टिंग कार्यों में वृद्धि करें एवं गांव-गांव तक पहुंच बनाकर सैंपल कलेक्शन एवं कोविड जांच की जाए. उन्होंने बॉर्डर इलाकों में खास निगरानी बरतने एवं आवाजाही करने वाले वाहनों की जांच करते हुए लोगों का सैंपल कलेक्ट करने का निर्देश दिया. साथ ही गांव में सर्दी खांसी के मरीजों पर निगरानी रखते हुए उन्हें उनके घरों में ही आइसोलेट करने का निर्देश भी दिया. इस मौके पर उन्होंने जिला वासियों से अपील करते हुए कहा है की संभावित तीसरी लहर से जिले को बचाने के लिए आप सभी का सहयोग अति आवश्यक है. इसलिए आप सभी आवश्यकता पड़ने पर ही घर से बाहर निकले और कोविड व्यवहारों का अवश्य पालन करें.

साहिबगंज: झारखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बहुत तेज है. ऐसे में राज्य सरकार इससे निपटने के सभी उपायों में लगी है. इसी को लेकर जिले में एक समीक्षा बैठक की गई. जिसमें ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने जिले में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली.

ये भी पढ़ें- अस्पताल में भर्ती हुए कांके विधायक समरी लाल, कोरोना संक्रमित होने का शक

कोरोना संक्रमण के खिलाफ तैयार प्रशासन
ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम की समीक्षा बैठक में साहिबगंज उपायुक्त रामनिवास यादव द्वारा कोरोना की तैयारियों को लेकर जानकारी दी गई. उन्होंने बताया कि साहिबगंज में वैक्सीनेशन अब पूर्ण होने कगार पर है. यहां के 80 फीसदी लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है. वहीं 5 लाख 2 हजार 792 लोगों का रैट, ट्रूनेट एवं आरटीपीसीआर के माध्यम से जांच की गई है. जबकि 01 जनवरी से 4 जनवरी तक 7094 लोगों के सैंपल की जांच की जा चुकी है.

200 ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड

उपायुक्त रामनिवास यादव ने बताया कि साहिबगंज में आईसीयू बेड की संख्या 21 है. जिनमें से 16 पर वेंटीलेटर उपलब्ध है. उन्होंने बताया कि जिले में ऑक्सीजन की उपलब्धता के लिए 800 एलपीएम क्षमता का पीसीए प्लांट भी है. जिसमें सदर अस्पताल साहिबगंज में 700 एलपीएम क्षमता का ऑक्सीजन प्लांट और राजमहल अनुमंडल अस्पताल में 100 एलपीएम का पीसीए ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया गया है.

ऑक्सीजन सिलिंडर मौजूद

समीक्षा बैठक में उपायुक्त ने बताया कि साहिबगंज में डी टाइप ऑक्सीजन सिलिंडर की संख्या 223 और बी टाइप के 338 ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध हैं. जबकि 10 ऑक्सीजन टैंक के अलावे कोविड मरीज़ों के लिए बिना ऑक्सीजन सप्लाई के 113 बेड भी उपलब्ध हैं.
इस बीच उपायुक्त ने यह भी बताया कि जिले में पर्याप्त मात्रा में कोविड-19 मरीजों के लिए दवाएं उपलब्ध है तथा जिले में वायरोलॉजी लैब होने से प्रतिदिन 1000 लोगों का आरटीपीसीआर टेस्ट किया जा सकता है जिसकी क्षमता आगामी दिनों में बढ़ाई जाएगी.

कोरोना को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट
उपायुक्त ने बताया कि संभावित तीसरी लहर को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में है एवं सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करते हुए हर बारीकी से नजर रखी जा रही है. चेक पोस्ट पर पुलिस बल के साथ साथ मोबिलाइजेशन टीम को भी तैनात कर यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि सभी लोगों की टेस्टिंग हो. वहीं रेलवे स्टेशन, हाट बाजार,फेरी घाट,बस स्टैंड पर आवाजाही करने वाले यात्रियों की जांच भी सुनिश्चित कराई जा रही है.
ग्रामीण विकास मंत्री ने दिए कई निर्देश
समीक्षा के दौरान ग्रामीण विकास मंत्री श्री आलम ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा पूर्व में संक्रमण से बचाव के लिए सराहनीय कार्य किया जाता रहा है तथा संभावित तीसरी लहर को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट नजर आ रहा है. उन्होंने कहा जिले में सभी व्यवस्थाएं चौकस हैं परंतु जिले में और अधिक टेस्टिंग कराने की आवश्यकता है. इसलिए टेस्टिंग कार्यों में वृद्धि करें एवं गांव-गांव तक पहुंच बनाकर सैंपल कलेक्शन एवं कोविड जांच की जाए. उन्होंने बॉर्डर इलाकों में खास निगरानी बरतने एवं आवाजाही करने वाले वाहनों की जांच करते हुए लोगों का सैंपल कलेक्ट करने का निर्देश दिया. साथ ही गांव में सर्दी खांसी के मरीजों पर निगरानी रखते हुए उन्हें उनके घरों में ही आइसोलेट करने का निर्देश भी दिया. इस मौके पर उन्होंने जिला वासियों से अपील करते हुए कहा है की संभावित तीसरी लहर से जिले को बचाने के लिए आप सभी का सहयोग अति आवश्यक है. इसलिए आप सभी आवश्यकता पड़ने पर ही घर से बाहर निकले और कोविड व्यवहारों का अवश्य पालन करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.