ETV Bharat / state

रबिता पहाड़िया के मिले सिर का हुआ पोस्टमार्टम, परिजन को सौंपा - Sahibganj News

रबिता पहाड़िया (Rabita murder case) के मिले सिर का पोस्टमार्टम किया गया. इसके बाद परिजन को सौंप दिया गया. परिजनों ने रबिता के कब्र में ही सिर को दफना दिया है. पुलिस ने बताया कि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.

Postmortem of Rabita Paharia head
रबिता पहाड़िया के मिले सिर का हुआ पोस्टमार्टम
author img

By

Published : Jan 5, 2023, 7:28 AM IST

साहिबगंज: बोरियो बाजार के पास एक तालाब से पिछले दिनों रबिता पहाड़िया (Rabita murder case) का खोपड़ी (सिर) बरामद किया गया. रबिता की बहन शिला पहाड़िया ने कान की बाली से पहचान की और दावा किया कि यह सिर रबिता का ही है. पुलिस ने सिर का पोस्टमार्टम कराया और परिजन को सौंप दिया. परिजन ने सिर को दफना दिया है.

यह भी पढ़ेंः Rabita Murder Case: रबिता पहाड़िया का मिला सिर, डीएनए टेस्ट के लिए भेजा गया फूलो झानो मेडिकल कॉलेज दुमका

पुलिस ने सिर को पोस्टमार्टम के लिए साहिबगंज सदर अस्पताल भेजा था. लेकिन सदर अस्पताल के डॉक्टर ने पोस्टमार्टम करने से मना किया तो दुमका फूलो-झानो मेडिकल कॉलेज भेजा गया. पोस्टमार्टम होने के बाद एसआई मांझी मेलगाडी ने रबिता पहाड़िया के सिर के अवशेष को गोडा पहाड़ स्थित उनके परिजनों को सौंप दिया.

सिर के अवशेष देख कर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा था. वहीं, परिजनों ने सिर के अवशेष को रबिता की कब्र में ही दफना दिया. बता दें कि 31 दिसंबर को रबिता के सिर उस समय मिला था, जब मछुआरा मछली पकड़ने के लिए तालाब में जाल डाला था. मछुआरे के जाल में सिर मिला तो पुलिस को सूचना दी.

तालाब के पास पहुंची पुलिस सिर को कब्जे में लिया और रबिता हत्याकांड से जोड़ कर देखने लगी. रबिता की बहन ने कान की बाली से पहचान की. बता दें कि 17 दिसंबर को आंगनबाड़ी केंद्र के समीप मानव अंग मिलने के बाद रबिता हत्याकांड का खुलासा हुआ था. पुलिस छानबीन में 18 दिसंबर को बोरिया बाजार स्थित तालाब से लगभग 300 मीटर की दूरी पर रबिता पहाड़िया का शव टुकड़े टुकड़े में मिला था. पुलिस ने बताया कि इस हत्याकांड में शामिल 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. एक-दो और आरोपी है, जिसकी गिरफ्तरी को लेकर छापेमारी की जा रही है.

साहिबगंज: बोरियो बाजार के पास एक तालाब से पिछले दिनों रबिता पहाड़िया (Rabita murder case) का खोपड़ी (सिर) बरामद किया गया. रबिता की बहन शिला पहाड़िया ने कान की बाली से पहचान की और दावा किया कि यह सिर रबिता का ही है. पुलिस ने सिर का पोस्टमार्टम कराया और परिजन को सौंप दिया. परिजन ने सिर को दफना दिया है.

यह भी पढ़ेंः Rabita Murder Case: रबिता पहाड़िया का मिला सिर, डीएनए टेस्ट के लिए भेजा गया फूलो झानो मेडिकल कॉलेज दुमका

पुलिस ने सिर को पोस्टमार्टम के लिए साहिबगंज सदर अस्पताल भेजा था. लेकिन सदर अस्पताल के डॉक्टर ने पोस्टमार्टम करने से मना किया तो दुमका फूलो-झानो मेडिकल कॉलेज भेजा गया. पोस्टमार्टम होने के बाद एसआई मांझी मेलगाडी ने रबिता पहाड़िया के सिर के अवशेष को गोडा पहाड़ स्थित उनके परिजनों को सौंप दिया.

सिर के अवशेष देख कर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा था. वहीं, परिजनों ने सिर के अवशेष को रबिता की कब्र में ही दफना दिया. बता दें कि 31 दिसंबर को रबिता के सिर उस समय मिला था, जब मछुआरा मछली पकड़ने के लिए तालाब में जाल डाला था. मछुआरे के जाल में सिर मिला तो पुलिस को सूचना दी.

तालाब के पास पहुंची पुलिस सिर को कब्जे में लिया और रबिता हत्याकांड से जोड़ कर देखने लगी. रबिता की बहन ने कान की बाली से पहचान की. बता दें कि 17 दिसंबर को आंगनबाड़ी केंद्र के समीप मानव अंग मिलने के बाद रबिता हत्याकांड का खुलासा हुआ था. पुलिस छानबीन में 18 दिसंबर को बोरिया बाजार स्थित तालाब से लगभग 300 मीटर की दूरी पर रबिता पहाड़िया का शव टुकड़े टुकड़े में मिला था. पुलिस ने बताया कि इस हत्याकांड में शामिल 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. एक-दो और आरोपी है, जिसकी गिरफ्तरी को लेकर छापेमारी की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.