साहिबगंजः 26 नवंबर की रात को SDPO हेमंत सती के नेतृत्व में Sahibganj Jail में सर्च ऑपरेशन चलाया गया. इस सर्च ऑपरेशन में पांच थाना की पुलिस भी शामिल रही. साहिबगंज मंडल कारा में करीब तीन घंटे तक चला.
इसे भी पढ़ें- धनबाद में अपराध के बढ़ते ग्राफ को लेकर एक्शन में पुलिस, मंडल जेल में हुई छापेमारी
इस अभियान के दौरान जेल के सभी 10 वार्ड को खंगाल दिया गया. जेल परिसर के एक-एक कोने की तलाशी ली गयी. वहां कैदियों के सामानों की जांच की गयी.लेकिन इस छापेमारी में जेल में कैदियों के पास से किसी प्रकार की कोई भी आपत्तिजनक सामान नहीं पाया गया.
सदर एसडीओ के नेतृत्व में एसडीपीओ राजेंद्र दुबे, नगर थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह, जिरवाबाड़ी ओपी प्रभारी सुनील कुमार, मिर्जाचौकी थाना प्रभारी अशोक प्रसाद, बोरियो थाना प्रभारी जगन्नाथ पान, मुफस्सिल थाना प्रभारी सौरव कुमार, समेत कई पुलिस पदाधिकारी और काफी संख्या में पुलिस बल के जवान रात करीब दो बजे सर्च ऑपरेशन के लिए मंडल कारा पहुंचे. इस छापेमारी अभियान में जेल सुप्रिडेंट संजय कुमार भी उनके साथ मौजूद रहे.
जिस समय पुलिस ने जेल में छापा मारा, उस समय जेल में बंद सभी कैदी अपने वार्ड में गहरी नींद में सो रहे थे. अचानक हुए इस सर्च ऑपरेशन से जेल में हड़कंप मच गया. इसको लेकर कैदियों में अफरातफरी मच गयी. इस बाबत एक पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि रूटीन सर्च ऑपरेशन है. सदर एसडीओ हेमंत सती ने बताया कि यह सर्च ऑपरेशन आगे भी इसी तरह चलता रहेगा. साहिबगंज मंडल कारा जेल में फिलहाल तक तो कोई भी आपत्तिजनक सामान नहीं बरामद हुआ है. उन्होंने बताया रविवार को भी यह अभियान जारी रहेगा.