साहिबगंज: जिरवाबाड़ी ओपी के एक गांव से गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने देह व्यापार करने के आरोप में 3 महिला और एक युवती को गिरफ्तार किया है. बीती रात पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मचा है. पुलिस इस मामले में पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ें-शहरी क्षेत्रों में आवारा पशुओं की समस्या से निपटने के लिए गुजरात विधानसभा में विधेयक पारित
ओपी से महज दो किलोमीटर की दूरी पर देह व्यापार फलने-फूलने की शिकायत पुलिस को मिल रही थी. सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की और 3 महिला, एक युवती को पकड़ लिया. पुलिस ने इनके पास से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की है. लोहंडा स्थित जिस मकान में देह व्यापार का मामला सामने आया है, उस मकान के मालिक का नाम आरोपियों ने नहीं बताया है. फिलहाल पुलिस पकड़ी गई महिलाओं से पूछताछ कर रही है. घटना को लेकर जिरवाबाड़ी ओपी प्रभारी सुनील कुमार ने बताया देह व्यापार के धंधे में संलिप्त पकड़ी गईं तीनों महिलाएं बिहार राज्य के भागलपुर जिले की रहने वाली हैं. वहीं एक अन्य महिला साहिबगंज के एक गांव की रहने वाली है, इनके पास से आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है. घटना को लेकर महिला थाना प्रभारी, आरोपियों से पूछताछ कर रही है.