ETV Bharat / state

साहिबगंज में दिवाली और छठ को लेकर बैठक, डीसी ने दिए कई निर्देश - Jharkhand News

साहिबगंज डीसी राम निवास यादव ने दिवाली, कालीपूजा और छठ पर्व को लेकर संबंधित क्षेत्रों के थाना प्रभारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारियों के साथ बैठक की (Peace committee meeting in Sahibganj). इस दौरान उन्होंने विधि व्यवस्था संधारण संबंधित कई दिशा निर्देश दिए और अंत में सभी दीपावली, कालीपूजा और छठ की अग्रिम शुभकामनाएं दी.

Peace committee meeting in sahibganj
Peace committee meeting in sahibganj
author img

By

Published : Oct 22, 2022, 11:04 PM IST

साहिबगंज: जिला समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त राम निवास यादव की अध्यक्षता में दिवाली, कालीपूजा और छठ पर्व को लेकर संबंधित क्षेत्रों के थाना प्रभारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारियों के साथ विधि व्यवस्था संधारण के लिए शांति समिति की बैठक आयोजित की गई (Peace committee meeting in Sahibganj). इस दौरान उन्होंने सभी थाना प्रभारियों और प्रखंड अंचल अधिकारियों से उनके क्षेत्रों में लाइसेंस पूजा समिति की जानकारी ली और सभी पूजा पंडालों में विधि व्यवस्था को दुरुस्त रखने, पूजा समिति के सदस्यों से लाइट की समुचित व्यवस्था करने, अग्निशमन और यातायात की व्यवस्था रखने के लिए अहम दिशा निर्देश दिए.

इसे भी पढ़ें: दीपावली पर 5 दिनों का खास अनुष्ठान, जानें इन 5 दिनों में हरेक पूजा का शुभ मुहूर्त, शॉपिंग, गाड़ी खरीदने का टाइम

बैठक के दौरान बताया गया कि साहिबगंज में मां काली का बड़े पैमाने पर जुलूस निकाला जाता है. डीसी ने इसके लिए समुचित विधि व्यवस्था निर्धारित करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही पूजा समिति को रस्सा, लाइट और वॉलिंटियर्स की व्यवस्था रखने के भी निर्देश दिए गए हैं. इस बीच उन्होंने संवेदनशील स्थानों की जानकारी ली और सभी पूजा समितियों से कहा कि जिला प्रशासन द्वारा ड्रोन कैमरा से निगरानी रखी जाएगी और जगह-जगह पर सीसीटीवी का भी अधिष्ठापन किया गया है. डीसी ने कहा कि जिलेवासियों की सुरक्षा जिला प्रशासन की जिम्मेदारी है. इसके लिए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन पूरी तरह से कटिबद्ध होकर कार्य करेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन चाहता है कि पूजा समिति और साहिबगंज जिलेवासी भी विधि व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें और सभी दिशा निर्देशों का पालन सुनिश्चित करें.


बैठक में उपायुक्त ने दीपावली के दिन एंबुलेंस की व्यवस्था, बर्नवार्ड में चिकित्सकों ड्यूटी रोस्टर वार ढंग से करने और चिकित्सकों को अलर्ट मोड में रखने का निर्देश भी दिया है. साथी अग्निशमन वाहन को भी अलर्ट मोड पर रहने का निर्देश दिया गाय है. बैठक के बाद साहिबगंज डीसी राम निवास यादव ने सभी को दीपावली, कालीपूजा और छठ की अग्रिम शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि सभी सुरक्षित रूप से दीपावली मनाएं.

साहिबगंज: जिला समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त राम निवास यादव की अध्यक्षता में दिवाली, कालीपूजा और छठ पर्व को लेकर संबंधित क्षेत्रों के थाना प्रभारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारियों के साथ विधि व्यवस्था संधारण के लिए शांति समिति की बैठक आयोजित की गई (Peace committee meeting in Sahibganj). इस दौरान उन्होंने सभी थाना प्रभारियों और प्रखंड अंचल अधिकारियों से उनके क्षेत्रों में लाइसेंस पूजा समिति की जानकारी ली और सभी पूजा पंडालों में विधि व्यवस्था को दुरुस्त रखने, पूजा समिति के सदस्यों से लाइट की समुचित व्यवस्था करने, अग्निशमन और यातायात की व्यवस्था रखने के लिए अहम दिशा निर्देश दिए.

इसे भी पढ़ें: दीपावली पर 5 दिनों का खास अनुष्ठान, जानें इन 5 दिनों में हरेक पूजा का शुभ मुहूर्त, शॉपिंग, गाड़ी खरीदने का टाइम

बैठक के दौरान बताया गया कि साहिबगंज में मां काली का बड़े पैमाने पर जुलूस निकाला जाता है. डीसी ने इसके लिए समुचित विधि व्यवस्था निर्धारित करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही पूजा समिति को रस्सा, लाइट और वॉलिंटियर्स की व्यवस्था रखने के भी निर्देश दिए गए हैं. इस बीच उन्होंने संवेदनशील स्थानों की जानकारी ली और सभी पूजा समितियों से कहा कि जिला प्रशासन द्वारा ड्रोन कैमरा से निगरानी रखी जाएगी और जगह-जगह पर सीसीटीवी का भी अधिष्ठापन किया गया है. डीसी ने कहा कि जिलेवासियों की सुरक्षा जिला प्रशासन की जिम्मेदारी है. इसके लिए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन पूरी तरह से कटिबद्ध होकर कार्य करेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन चाहता है कि पूजा समिति और साहिबगंज जिलेवासी भी विधि व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें और सभी दिशा निर्देशों का पालन सुनिश्चित करें.


बैठक में उपायुक्त ने दीपावली के दिन एंबुलेंस की व्यवस्था, बर्नवार्ड में चिकित्सकों ड्यूटी रोस्टर वार ढंग से करने और चिकित्सकों को अलर्ट मोड में रखने का निर्देश भी दिया है. साथी अग्निशमन वाहन को भी अलर्ट मोड पर रहने का निर्देश दिया गाय है. बैठक के बाद साहिबगंज डीसी राम निवास यादव ने सभी को दीपावली, कालीपूजा और छठ की अग्रिम शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि सभी सुरक्षित रूप से दीपावली मनाएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.