साहिबगंज: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रविवार को झारखंड के कमान संभालने के बाद पहली बार अपने विधानसभा क्षेत्र बरहेट पहुंचे. इस दौरान मुख्यमंत्री ने शहीद सिद्धो-कान्हू और चांद-भैरव की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर आशीर्वाद लिया. इस दौरान पारा शिक्षकों ने धर्म ग्रंथ और अपने मांग पत्र हेमंत सोरेन को सौंपा.
CM बनने के बाद पहली बार संथाल पहुंचे हेमंत
मुख्यमंत्री बनने के बाद हेमंत सोरेन का यह पहला संथाल परगना दौरा था. इस मौके पर उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि वह भ्रष्टाचार से समझौता नहीं करेंगे. बरहेट स्थित सिद्धो-कान्हू और चांद-भैरव के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर आशीर्वाद लिया. इस दौरान हेमंत सोरेन ने सिद्धो-कान्हू स्टेडियम में जनता दरबार में शिरकत किया. बरहेट की जनता पहली बार अपने विधायक को मुख्यमंत्री के रूप में देखने के लिए अपार संख्या में मौजूद हुए और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सभी का अभिनंदन किया.
रघुवर सरकार पर पारा शिक्षकों ने कसा तंज
बीजेपी की सरकार से पीड़ित पारा शिक्षक राज्य के नए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को धन्यवाद देने के लिए बड़ी संख्या में बरहेट पहुंचे थे. इस दौरान एक तरफ पारा शिक्षक हेमंत सरकार की तारीफ करते हुए नारा भी लगा रहे थे. वहीं दूसरी ओर पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को छत्तीसगढ़ भेजने का तंज भी कस रहे थे. पारा शिक्षकों ने पिछली सरकार को कोसते हुए कहा कि रघुवर सरकार ने पारा शिक्षकों को पुलिस के जरिए लाठी-डंडे से पिटवाया था. रघुवर दास ने पारा शिक्षकों का वेतन तक रोक दिया था और नौकरी खत्म करने की बात कही थी. बीजेपी की सरकार ने पारा शिक्षकों को गुंडा तक कह डाला था. इस कारण उनका अंत होना निश्चित था.
इसे भी पढ़ें- छह जनवरी : इंदिरा गांधी के हत्यारों को आज के ही दिन दी गई थी फांसी
हेमंत ने लोगों से धैर्य रखने की अपील की
पारा शिक्षकों का कहना है कि हेमंत सरकार जैसे ही झारखंड की कमान संभाली है वैसे ही पहला कैबिनेट में पारा शिक्षकों को इस साल के अंत तक वेतनमान देने का ऐलान कर दिया है. ऐसे में निश्चित रूप से हेमंत सरकार में पारा शिक्षकों का कल्याण होने वाला है. इसको लेकर रविवार को सैकड़ों पारा शिक्षक हेमंत सोरेन से मुलाकात कर अपना अभिनंदन पत्र और धर्म ग्रंथ राम चरित्र मानस पुस्तक भेंट किया. इस दौरान हेमंत सोरेन ने कहा कि हमारी सरकार बनते ही पहला कैबिनेट में पारा शिक्षकों के लिए अच्छा संदेश देने का काम किया, जो आप सभी को मालूम है. उन्होंने कहा कि आगे भी हमारी सरकार कई ऐसे कदम उठाएगी जो राज्य हित में सार्थक होगा. सीएम ने कहा कि आप लोग धैर्य रखें और सरकार का साथ दें.