ETV Bharat / state

साहिबगंज का पारा 41 के पार, बाजारों में तरबूज, बेल, खीरा की मांग बढ़ी - साहिबगंज न्यूज

साहिबगंज में पारा 41 के पार चला गया है, गर्मी का प्रकोप बढ़ने से फलों की मांग बढ़ी है. लू से बचने के लिए लोग छाता का सहारा ले रहे है.

गर्मी का प्रकोप बढ़ने से फलों की मांग बढ़ी
author img

By

Published : May 8, 2019, 7:44 PM IST

साहिबगंज: जिले में इन दिनों गर्मी का प्रकोप बढ़ने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लू से बचने के लिए लोग दिन में घर से नहीं निकल पा रहे हैं. इस वजह से सड़कों पर लोग छाता का सहारा लेकर चल रहे हैं.

देखे वीडीयो

बुधवार को साहिबगंज का पारा 41 डिग्री तक पहुंच गया. गर्मी की वजह से बाजारों में तरबूज, ककरी, खीरा और बेल की मांग बढ़ गयी है. इस भीषण गर्मी से बचने के लिए लोग पानी युक्त चीजों का अधिक उपयोग कर रहे हैं, साथ ही दोपहर में घरों से निकलना लोगों ने कम कर दिया है.

एक महिला दुकानदार का कहना है कि गर्मी की वजह से तरबूज, खीरा और बेल की बिक्री बढ़ गयी है, साथ ही दाम भी अच्छा मिल रहा है. उसने कहा कि 70-80 रुपये में तरबूज बेच रहे है और लगभग इसी दर में सभी ठंड फल की बिक्र रहा है.

एक सब्जी दुकानदार ने कहा कि भीषण गर्मी से शब्जी की बिक्री कम होने लगी है और बाजार में आम आने शुरू हो गया है. ग्राहक का ठंडे चीजों की तरफ अधिक झुकाव होने लगा है जिससे खरीद दाम में ही सब्जी बेचना मजबूरी हो गया है.

केवीके को-ऑर्डिनेटर ने कहा कि बुधवार साहिबगंज का पारा 41 डिग्री तक पहुंच गया है. भीषण गर्मी के साथ लू भी चलने की संभावना है. जिस वजह से जिलेवाशियों को सलाह दी जाती है कि दिन में पानी अधिक से अधिक मात्रा में पीएं और हो सके तो दोपहर में घर से ना निकले.

साहिबगंज: जिले में इन दिनों गर्मी का प्रकोप बढ़ने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लू से बचने के लिए लोग दिन में घर से नहीं निकल पा रहे हैं. इस वजह से सड़कों पर लोग छाता का सहारा लेकर चल रहे हैं.

देखे वीडीयो

बुधवार को साहिबगंज का पारा 41 डिग्री तक पहुंच गया. गर्मी की वजह से बाजारों में तरबूज, ककरी, खीरा और बेल की मांग बढ़ गयी है. इस भीषण गर्मी से बचने के लिए लोग पानी युक्त चीजों का अधिक उपयोग कर रहे हैं, साथ ही दोपहर में घरों से निकलना लोगों ने कम कर दिया है.

एक महिला दुकानदार का कहना है कि गर्मी की वजह से तरबूज, खीरा और बेल की बिक्री बढ़ गयी है, साथ ही दाम भी अच्छा मिल रहा है. उसने कहा कि 70-80 रुपये में तरबूज बेच रहे है और लगभग इसी दर में सभी ठंड फल की बिक्र रहा है.

एक सब्जी दुकानदार ने कहा कि भीषण गर्मी से शब्जी की बिक्री कम होने लगी है और बाजार में आम आने शुरू हो गया है. ग्राहक का ठंडे चीजों की तरफ अधिक झुकाव होने लगा है जिससे खरीद दाम में ही सब्जी बेचना मजबूरी हो गया है.

केवीके को-ऑर्डिनेटर ने कहा कि बुधवार साहिबगंज का पारा 41 डिग्री तक पहुंच गया है. भीषण गर्मी के साथ लू भी चलने की संभावना है. जिस वजह से जिलेवाशियों को सलाह दी जाती है कि दिन में पानी अधिक से अधिक मात्रा में पीएं और हो सके तो दोपहर में घर से ना निकले.

Intro:साहिबगंज का पारा चढ़ा 41डिग्री , लोग गर्मी से हो रहे है हलकान। बाजारों में तरबूज,बेल, खीरा की मांग बढ़ी।
स्टोरी-साहिबगंज-- जिला में इन दिनों गर्मी का प्रकोप बढ़ने से लोगो को परेशानी होने लगी है।लोग लू से बचने के लिए दिन में घर से निकलने से बच रहे है। सडको पर लोग छाता का सहारा लेकर चल रहे है।
आज साहिबगंज का पारा 41 डिग्री तक पहुँच गया। बाजारों में तरबूज,ककरी, खीरा,बेल की मांग बढ़ गयी है। भीषण गर्मी से बचने के लिए लोग पानी युक्त चीजो का अधिक उपयोग में ला रहे है। लोग भीषण गर्मी से बचने के लिए दोपहर में मार्केटिंग करना बंद कर दिया है।
एक दुकानदार महिला का कहना है कि जब से गर्मी पड़ रहा है तबसे तरबूज, खीरा, बेल की बिक्री बढ़ गयी है। दाम में अच्छा मिल जाता है कहा कि 70-80 रुपये तरबूज बेच रहे है कहा कि लगभग इसी दर का सभी ठंड फल की बिक्री है।
बाइट- मीरा देवी, महिला दुकानदार
एक शब्जी दुकानदार ने कहा कि भीषण गर्मी से शब्जी की बिक्री कम होने लगी है बाजार में आम आना शुरू हो गया है ग्राहक का ठंडा चीज की तरफ अधिक झुकाव होने लगा है। खरीदारी दाम में बेचना मजबूरी हो गया है।
बाइट- अनिल मंडल, शब्जी दुकानदार
केवीके कोऑर्डिनेटर ने कहा कि आज साहिबगंज का पारा 41 डिग्री तक पहुँच गया है। भीषण गर्मी के साथ लू चलने की संभावना है। जिलेवशियो को सलाह दी जाती है कि दिन में पानी अधिक से अधिक मात्रा में पिये और हो सके तो दोपहर में घर से ना निकले।
बाइट- माया देवी, केवीके कोऑर्डिनेटर, साहिबगंज




Body:साहिबगंज का पारा चढ़ा 41डिग्री , लोग गर्मी से हो रहे है हलकान। बाजारों में तरबूज,बेल, खीरा की मांग बढ़ी।
स्टोरी-साहिबगंज-- जिला में इन दिनों गर्मी का प्रकोप बढ़ने से लोगो को परेशानी होने लगी है।लोग लू से बचने के लिए दिन में घर से निकलने से बच रहे है। सडको पर लोग छाता का सहारा लेकर चल रहे है।
आज साहिबगंज का पारा 41 डिग्री तक पहुँच गया। बाजारों में तरबूज,ककरी, खीरा,बेल की मांग बढ़ गयी है। भीषण गर्मी से बचने के लिए लोग पानी युक्त चीजो का अधिक उपयोग में ला रहे है। लोग भीषण गर्मी से बचने के लिए दोपहर में मार्केटिंग करना बंद कर दिया है।
एक दुकानदार महिला का कहना है कि जब से गर्मी पड़ रहा है तबसे तरबूज, खीरा, बेल की बिक्री बढ़ गयी है। दाम में अच्छा मिल जाता है कहा कि 70-80 रुपये तरबूज बेच रहे है कहा कि लगभग इसी दर का सभी ठंड फल की बिक्री है।
बाइट- मीरा देवी, महिला दुकानदार
एक शब्जी दुकानदार ने कहा कि भीषण गर्मी से शब्जी की बिक्री कम होने लगी है बाजार में आम आना शुरू हो गया है ग्राहक का ठंडा चीज की तरफ अधिक झुकाव होने लगा है। खरीदारी दाम में बेचना मजबूरी हो गया है।
बाइट- अनिल मंडल, शब्जी दुकानदार
केवीके कोऑर्डिनेटर ने कहा कि आज साहिबगंज का पारा 41 डिग्री तक पहुँच गया है। भीषण गर्मी के साथ लू चलने की संभावना है। जिलेवशियो को सलाह दी जाती है कि दिन में पानी अधिक से अधिक मात्रा में पिये और हो सके तो दोपहर में घर से ना निकले।
बाइट- माया देवी, केवीके कोऑर्डिनेटर, साहिबगंज




Conclusion:सजूडिफ8फ़8र8
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.