साहिबगंज: जिले के राजमहल थाना क्षेत्र के लालमाटी (चांय टोली) गांव में पिटाई से जख्मी युवक की मौत हो गई. मृतक की पत्नी पारुल देवी का आरोप है कि वह अपने पति विनोद मंडल (30) के साथ बीते दो जून को मौसेरे ससुर इंग्लिश गांव के एक व्यक्ति के घर गई थी. उसी रात 10 बजे वहां से वापस घर आने के लिए निकले तो गांव के तीन लोगों ने उन्हें कोरोना संक्रमण की जांच करवाने को कहा, जब उसने उसका विरोध किया तो तीनों ने विनोद मंडल को पीट-पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया.
मामले को बढ़ते हुए देख ग्रामीणों ने मामला को शांत कराया और इलाज का जिम्मा तीनो आरोपी को सौंपा, जिसके बाद वे विनोद को घर में रखकर झोलाछाप डॉक्टर से इलाज कराते रहा, जब पत्नी ने किसी अच्छे डॉक्टर से इलाज कराने को कहती तो लॉकडाउन कहकर चुप करा देता था.
मृतक की पत्नी पारूल देवी ने बताया कि पति की हालत बिगड़ने पर उसने कई बार बड़े डॉक्टर से इलाज कराने की बात कही, पर वे लॉकडाउन का बहाना बनाते रहे. जिसके बाद इलाज के 15वें दिन अचानक विनोद कुमार की मौत गई.
और पढ़ें- रास चुनाव के 'नंबर गेम' में बीजेपी-जेएमएम कम्फर्टेबल, निर्दलीय और आजसू विधायकों पर नजर
एफआईआर दर्ज
इसी कड़ी में मृतक की पत्नी पारुल देवी ने राजमहल थाना में मामला दर्ज कराया है और तीनों आरोपी के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर उनकी खोजबीन शुरू कर दिया है. ग्रामीणों ने जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है.