साहिबगंज: राजमहल प्रखंड क्षेत्र के महासिंहपुर पंचायत के एक बुजुर्ग की तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि 22 घंटे पहले बुजुर्ग ने कोविड टीका लगवाया था. हालांकि सिविल सर्जन ने साफ कहा है कि मौत किसी और वजह से हुई है.
ये भी पढ़ें- 7 वर्ष पहले ट्रेन में बिछड़े बच्चे मां-बाप से मिलेंगे, जानें पूरी कहानी
बुजुर्ग ने लगवाया था कोविड का टीका
जानकारी के मुताबिक घर के ही पास पंचायत भवन में स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगाए गए कैंप में 62 साल के बुजुर्ग लालू महतो ने टीका लगवाया था. शिविर में कुल 93 लोगों को टीका लगाया गया था. लालू महतो ने 42वें नंबर में दोपहर 1:15 टीका लगाया था. टीका लगने के बाद 30 मिनट तक कैंप में ही ऑब्जर्वेशन में रखा गया था.
22 घंटे बाद बुजुर्ग की बिगड़ी तबीयत
परिजन के अनुसार वह घर आकर पूरे दिन रात पहले की तरह स्वस्थ थे. हालांकि सुबह अचानक ब्लड प्रेशर बढ़ने के कारण लालू महतो बेहोश होकर गिर गए थे. परिजनों ने पास के ही एक निजी डॉक्टर को बुला कर दिखाया तो बताया कि उनमें पैरालाइसिस का लक्षण दिखा. लालू महतो को इलाज के लिए ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उनकी मौत हो गई.
कोविड टीका से नहीं हुई है मौत
इस संबंध में सिविल सर्जन ने बताया कि लालू महतो की मौत का कोविड टीका से दूर-दूर तक कोई लेना देना नहीं है. कोविड टीका का असर घंटे दो घंटे में ही होता है. इस मामले में करीब 20 घंटे तक स्वस्थ रहने के बाद तबीयत बिगड़ने की कुछ और वजह होगी. उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही इस मामले में संबंधित स्वास्थ्यकर्मियों से पूरी रिपोर्ट ली जाएगी.