साहिबगंजः जिला में सदर प्रखंड के मुफ्फसिल थाना अंतर्गत लालबथानी पंचायत उतरी मखमलपुर गांव में रात को भीषण आग लग गई. आग बुझाने का प्रयास जारी है, ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पाने का प्रयास किया. मौके पर फायर ब्रिगेड को सूचना दे दी गई है.
लगभग 14 हर से अधिक घर जलकर राख हो गए हैं, घर मे रखी सारी सपत्ति भी जल गई है. नुकसान काफी अधिक हुआ है, रात का समय है, आग बुझाने की कोशिश जारी है. थाना पुलिस और दमकल मौके पर पहुंच चुकी है. आग लगने की वजह अब तक मालूम नहीं चल पाया है. लेकिन ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि ठंड में अलाव की चिंगारी से किसी फूस की छत में अग लगी होगी. जिससे आसपास के तमाम घर आग की चपेट में गए होंगे.