साहिबगंज: लॉकडाउन की मार किसानों पर पड़ रही है. कृषि विज्ञान केंद्र में केवीके हाट मार्केट पर लॉकडाउन ने ग्रहण लगा दिया है. केवीके हॉट बनाने का उद्देश्य था कि कृषि विज्ञान केंद्र से रजिस्टर्ड किसान इस हॉट में जैविक खेती से उत्पन्न समान को वहां बेचते.
ये भी पढ़े- लॉकडाउन में हैंडलूम का कारोबार बंद, आर्थिक संकट से जूझ रहे बुनकर
जैविक खेती को देना था बढ़ावा
जिला प्रशासन का उदेश्य था कि एक स्थान पर जैविक खेती से उत्पन्न समानों के प्रति लोगों को आकर्षित किया जाएगा. लेकिन विभाग की सुस्ती और लॉकडाउन की वजह से ये अभी तक नहीं खुल सका है. अब देखना होगा कि किसान को कब तक इस योजना लाभ मिल पाता है.