साहिबगंजः जिला के महादेवबरण पंचायत के महादेवबरण गांव में बुधवार को राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक) के जिला संगठन महासचिव योगेंद्र प्रसाद तांती के अध्यक्षता में ग्रामीणों की बैठक की गई. जिसमें केंद्र सरकार की ओर से पारित तीन कृषि कानून का विरोध किया गया. इसके साथ ही दिल्ली में आंदोलन कर रहे किसानों का समर्थन की बात कही. संगठन का विस्तार करते हुए इंटक ने मंडरो प्रखंड अध्यक्ष पंकज कुमार गुप्ता और महासचिव मुकेश यादव, सचिव रंजीत रविदास को बनाने का प्रस्ताव पारित किया गया.
यह भी पढ़ेंःसाहिबगंज: विस्थापित परिवारों को जल्द मिलेगा आशियाना, पक्के मकान बनाने की कवायद शुरू
कृषि कानून को लेना होगा वापस
बैठक में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुये मजदूर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अनील कुमार ओझा ने कहा कि केंद्र सरकार को किसान बिल वापस करना ही होगा. जब तक कृषि बिल वापस नहीं होगा तब तक आंदोलन चलता रहेगा. सभी किसान भाई एकजुट होकर किसानों का समर्थन करें, तभी आंदोलन सफल भी होगा और सरकार हमारी बात सुनेगी. बैठक में जिला अध्यक्ष स्वास्थ्य विभाग के मुन्ना यादव, मिथिलेश कुमार ओझा, सतीश कुमार ओझा, मनोज ओझा, पंकज गुप्ता, पंकज साह, अनिल सोनी, बबलू साह, सूरज कोडा, संजय मंडल, सुबोद साह, बलराम भगत, संजीव चौधरी, राहुल तांती, अंशुपाल तांती सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे.