साहिबगंज: जिले में गंगा नदी के जलस्तर में एक बार फिर से बढ़ोतरी होने लगी है. रविवार से बक्सर से लेकर फरक्का तक गंगा नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. केंद्रीय जल आयोग की टीम एक बार फिर से अलर्ट हो चुकी है. टीम जलस्तर की रिपोर्ट ले रही है. साहिबगंज के ओझा टोली गंगा घाट पर बने गेज स्थल से मापी चालू है.
ये भी पढ़ेंः खतरे के निशान पर गंगा नदी! जिले पर मंडराया बाढ़ का खतरा
बता दें कि गंगा नदी अभी चेतावनी रेखा (26.25 मीटर) के उपर बह रही है. ऐसी स्थिति में पानी की रफ्तार तेज हुई तो पूरा दियारा क्षेत्र फिर से डूब जाएगा. इस माह में पहली बार 13 अगस्त को गंगा का जलस्तर खतरे कि निशान 27.25 मीटर को पार कर 27.76 मीटर पर पहुंच चुका था. उसके बाद जलस्तर में धीमी गति से गिरावट दर्ज किया जा रहा था. रविवार से एक बार फिर गंगा नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी दर्ज की जाने लगी है. रविवार को सुबह छह बजे तक गंगा का जलस्तर 26.64 मीटर मापा गया. सीडब्ल्यूसी के अनुसार 24 घंटे में जलस्तर 24 सेमी बढ़कर सोमवार को सुबह छह बजे तक 26.88 मीटर मापा गया है.
पिछले दिनों 13 अगस्त को गंगा नदी खतरे के निशान को पार कर गई थी. जिला प्रशासन हरकत में आ चुकी थी. दियारा क्षेत्र का दौरा कर लोगों को सुरक्षित स्थान पर आने का आग्रह किया जाने लगा था. जलस्तर के बढ़ने का रफ्तार यही रहा तो चार से पांच दिनों में गंगा नदी फिर से खतरे के निशान को पार कर जाएगी. जिससे बाढ़ का खतरा मंडराने लगेगा. किसानों का कहना है कि गंगा नदी फिर से उफान पर है. इस बार ऐसा लगता है कि दियारा क्षेत्र डूब जाएगा.