साहिबगंज: जिला के लोगों को एक बार फिर से रबिता पहाड़िया हत्याकांड की याद आ गयी. क्योंकि एक आदिवासी महिला के शव के टुकड़े पुलिस द्वारा बरामद किए गए हैं. महिला की पहचान होने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
इसे भी पढ़ें- जंगल में आदिवासी महिला का टुकड़ों में मिला शव, साहिबगंज में दोहराया गया रबिता हत्याकांड
बोरियो थाना क्षेत्र से एक आदिवासी महिला का शव कई टुकड़ों मिलने के बाद जिला से लेकर राज्य तक हड़कंप है. बुधवार को महिला की पहचान होने के बाद पुलिस सतर्क हुई. इस मामले में मृतका की बहन और मां के बयान पर केस दर्ज कर पुलिस ने अनुसंधान शुरू कर दी है. परिजनों द्वारा लगाए गए आरोप को देखते हुए महिला के पति तलू किस्कू उसकी दूसरी पत्नी को पुलिस हिरासत में लेकर गुप्त स्थान पर रखकर पूछताछ कर रही है. गुरुवार की शाम तक इस केस से पर्दा उठने की संभावना है. आखिर मालोती सोरेन की हत्या कैसे हुई और इसके पीछे कौन हैं.
क्या है मामलाः बोरियो थाना अंतर्गत चटकी गांव में बुधवार की दोपहर आदिवासी महिला का शव चार से छह टुकड़ों में पाया गया था. आदिवासी महिला की पहचान उसकी बहन रानी सोरेन ने की. पुलिस ने घटनास्थल से खून से सनी साड़ी, अन्य वस्त्र, बाल और बाइक की चाबी बरामद किया. पुलिस को महिला के सिर की खोपड़ी मिली है. ऐसी आशंका है कि शायद जंगली जानवर ने मांस खा लिया हो. पुलिस द्वारा बरामद शव की पहचान आंगनबाड़ी सेविका मालोती सोरेन (उम्र 32 साल) के रुप में हुई.
इसको लेकर रानी सोरेन ने अपनी बहन मालोती सोरेन की हत्या का जिम्मेदार अपने जीजा को बताया है. 2007 में मालोती सोरेन की शादी तलू किस्कू से हुई थी, उनके तीन बच्चे भी हैं. लेकिन उसके जीजा तलू किस्कू ने पिछले महीने 19 अप्रैल को दूसरी शादी कर ली, घर में सौतन आने से मालोती सोरेन पति से नाराज थी. मालोती सोरेन अपने ससुराल चटकी गांव नहीं जाना चाहती थी लेकिन उसके पति तलू किस्कू उसे जबरन घर लेकर चला गया. मालोती सोरेन की बहन रानी सोरेन ने बताया कि उसकी बहन से आखिरी बार 27 अप्रैल की रात दो बजे बात हुई थी, इसके बाद से बातचीत बंद हो गई. लेकिन जब वो अपनी बहन के घर चटकी गांव गई थी लेकिन उसे धमका कर वहां से भगा दिया गया. लेकिन अपनी बहन के साथ अनहोनी होने की आशंका पर रानी सोरेन अपनी मां के साथ थाना पहुंची और पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी.
याद आ गयी रबिता पहाड़िया हत्याकांडः अभी 4 महीने पहले बोरियो थाना के अंतर्गत रूबीका हत्याकांड का मामला सामने आया था. जिसके 18 से अधिक टुकड़े करके उसके पति और सगे संबंधियों ने जंगल में इधर-उधर फेंक दिया था. अभी इस घटना को लोग भुल भी नहीं पाए थे कि दूसरी घटना सामने आ गया.