ETV Bharat / state

साहिबगंज में स्वतंत्रता दिवस पर इनका होगा सम्मान, जिला प्रशासन ने जारी की सूची - झारखंड आंदोलनकारी

स्वतंत्रता दिवस पर सोमवार 15 अगस्त को सिदो कान्हू स्टेडियम में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इस दिन साहिबगंज में स्वतंत्रता सेनानियों, शहीदों के परिजनों को सम्मानित भी किया जाएगा.

honor on Independence Day in Sahibganj
साहिबगंज में स्वतंत्रता दिवस पर इनका होगा सम्मान
author img

By

Published : Aug 14, 2022, 10:27 AM IST

साहिबगंज: स्वतंत्रता दिवस पर सोमवार 15 अगस्त को सिदो कान्हू स्टेडियम में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इस दिन साहिबगंज में स्वतंत्रता सेनानियों, शहीदों के परिजनों को सम्मानित भी किया जाएगा. इस दिन प्रशासन स्वतंत्रता सेनानी रामअवतार जयसवाल की पत्नी इन्दिरा देवी का सम्मान करेगी. इसी तरह बॉर्डर पर शहीद हुए पांच सैनिकों के आश्रितों को भी सम्मानित करेगी.

सकरोगढ़ के रहने वाले सेना में नायक सुबोध सिंह तीन नवंबर 2001 को जम्मू कश्मीर में आंतकवादियों के खिला ऑपरेशन रक्षक के दौरान शहीद हो गए थे. इनकी पत्नी मंजू देवी को प्रशासन सम्मानित करेगा. इसी तरह शहर के लंच घाट के रहने वाले ब्रज किशोर यादव तीन अक्टूबर 2017 को श्रीनगर में आतंकवादी हिंसा में शहीद हो गए थे. इनकी आश्रित रिपी देवी को सम्मानित किया जाएगा.

डिहारी के रहने वाले कुंदन ओझा जो 16 जून 2020 को गलवान घाटी में चीनी सेना के साथ झड़प में शहीद हो गए थे. इनकी पत्नी नम्रता कुमारी को सम्मानित किया जाएगा. महादेवगंज के रहने वाले सीआरपीएफ जवान मुन्ना यादव जो 11 मई 2020 को छत्तीसगढ़ में नक्सली हिंसा में शहीद हो गए थे, इनकी पत्नी निताई कुमारी को सम्मानित किया जाएगा. डीसी रोड स्थित आजाद नगर के रहने वाले सीआरपीएफ जवान कुलदीप उरांव जो दो जुलाई 2020 को श्रीनगर में देश की रक्षा में आंतकवादी हिंसा में शहीद हो गए थे. इनकी पत्नी बन्दना उरांव को सम्मानित किया जाएगा.


इसी तरह साहिबगंज के 21 झारखंड आंदोलनकारियों को भी सम्मानित किया जाएगा. साहिबगंज प्रखंड के पुरानी साहिबगंज के प्रदीप कुमार , हबीपुर के अरविंद कुमार आनन्द और वृन्दावन पासवान, बोरियों प्रखंड के ग्राम बड़ा पचगढ़ के राजेश किस्कु, बरहेट प्रखंड के ग्राम बरमसिया के बेटका किस्कु, ग्राम दोबडीहा के धनकिष्टो मुर्मू, ग्राम फूलभंगा के नजरुल इस्लाम , बरहेट के मोतीलाल तुरी, गोपालडीह के गोपाल टुड्डू, ग्राम तिलाकी के भरत किस्कू सम्मानित किए जाएंगे.

इसी तरह राजमहल प्रखंड से नीमगाछी के रंजीत कुमार दास, तीनपहाड़ के मो. परवेज रिजवी , मो. शगीर अंसारी , मो. अनवर अली, मो. राशिद अली, ग्राम बभनगाम के राम खेलावन साह, ग्राम गुदारघाट के उज्जवल प्रसाद साह भी सम्मानित किए जाएंगे. बरहड़वा प्रखंड के नया बाजार से बासुकी प्रसाद गुप्ता, पतना प्रखंड से सुनील सोरेन को भी 15 अगस्त को सम्मानित किया जाएगा.

साहिबगंज: स्वतंत्रता दिवस पर सोमवार 15 अगस्त को सिदो कान्हू स्टेडियम में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इस दिन साहिबगंज में स्वतंत्रता सेनानियों, शहीदों के परिजनों को सम्मानित भी किया जाएगा. इस दिन प्रशासन स्वतंत्रता सेनानी रामअवतार जयसवाल की पत्नी इन्दिरा देवी का सम्मान करेगी. इसी तरह बॉर्डर पर शहीद हुए पांच सैनिकों के आश्रितों को भी सम्मानित करेगी.

सकरोगढ़ के रहने वाले सेना में नायक सुबोध सिंह तीन नवंबर 2001 को जम्मू कश्मीर में आंतकवादियों के खिला ऑपरेशन रक्षक के दौरान शहीद हो गए थे. इनकी पत्नी मंजू देवी को प्रशासन सम्मानित करेगा. इसी तरह शहर के लंच घाट के रहने वाले ब्रज किशोर यादव तीन अक्टूबर 2017 को श्रीनगर में आतंकवादी हिंसा में शहीद हो गए थे. इनकी आश्रित रिपी देवी को सम्मानित किया जाएगा.

डिहारी के रहने वाले कुंदन ओझा जो 16 जून 2020 को गलवान घाटी में चीनी सेना के साथ झड़प में शहीद हो गए थे. इनकी पत्नी नम्रता कुमारी को सम्मानित किया जाएगा. महादेवगंज के रहने वाले सीआरपीएफ जवान मुन्ना यादव जो 11 मई 2020 को छत्तीसगढ़ में नक्सली हिंसा में शहीद हो गए थे, इनकी पत्नी निताई कुमारी को सम्मानित किया जाएगा. डीसी रोड स्थित आजाद नगर के रहने वाले सीआरपीएफ जवान कुलदीप उरांव जो दो जुलाई 2020 को श्रीनगर में देश की रक्षा में आंतकवादी हिंसा में शहीद हो गए थे. इनकी पत्नी बन्दना उरांव को सम्मानित किया जाएगा.


इसी तरह साहिबगंज के 21 झारखंड आंदोलनकारियों को भी सम्मानित किया जाएगा. साहिबगंज प्रखंड के पुरानी साहिबगंज के प्रदीप कुमार , हबीपुर के अरविंद कुमार आनन्द और वृन्दावन पासवान, बोरियों प्रखंड के ग्राम बड़ा पचगढ़ के राजेश किस्कु, बरहेट प्रखंड के ग्राम बरमसिया के बेटका किस्कु, ग्राम दोबडीहा के धनकिष्टो मुर्मू, ग्राम फूलभंगा के नजरुल इस्लाम , बरहेट के मोतीलाल तुरी, गोपालडीह के गोपाल टुड्डू, ग्राम तिलाकी के भरत किस्कू सम्मानित किए जाएंगे.

इसी तरह राजमहल प्रखंड से नीमगाछी के रंजीत कुमार दास, तीनपहाड़ के मो. परवेज रिजवी , मो. शगीर अंसारी , मो. अनवर अली, मो. राशिद अली, ग्राम बभनगाम के राम खेलावन साह, ग्राम गुदारघाट के उज्जवल प्रसाद साह भी सम्मानित किए जाएंगे. बरहड़वा प्रखंड के नया बाजार से बासुकी प्रसाद गुप्ता, पतना प्रखंड से सुनील सोरेन को भी 15 अगस्त को सम्मानित किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.