ETV Bharat / state

साहिबगंजः डॉक्टर्स-मेडिकल स्टाफ हो रहे संक्रमित, कोरोना मरीजों के इलाज में दिक्कत - साहिबगंज में डॉक्टर सहित स्वास्थ्यकर्मी कोरोना संक्रमित

साहिबगंज में डॉक्टर सहित लैब टेक्नीशियन के कोरोना संक्रमित पाए जाने से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है. प्रशासन को चिंता सता रही है कि अगर स्थिति ऐसी ही बनी रही तो कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज कौन करेगा. जिला स्वास्थ्य विभाग के सामने यह नई चुनौती है.

Health workers including doctors are getting corona infected
साहिबगंज में स्वास्थ्यकर्मी की कमी
author img

By

Published : Jul 31, 2020, 12:37 PM IST

साहिबगंजः जिला में रोजाना कोरोना संक्रमित मरीज की संख्या में इजाफा हो रहा है. वर्तमान में 108 केस एक्टिव हैं. इनकी देख-रेख करने वाले और जांच करने वाले डॉक्टर सहित कई स्वास्थ्यकर्मी इसके चपेट में आ चुके हैं और कई स्वास्थ्यकर्मी चिह्नित हुए हैं. यही हाल रहा तो आने वाले दिनों में कोरोना मरीज की जांच करने वाला कोई नहीं मिलेगा.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-रांची: ग्रामीण क्षेत्रों में जमीन और मकान की कीमतों में 10 फीसदी की बढ़ोतरी, 1 अगस्त से दर होगी लागू

जिला में 14 लाख की आबादी है. इतनी बड़ी संख्या में मात्र 30 से 35 डॉक्टर ही मौजूद हैं. स्वास्थ्य विभाग सीमित संसाधन के भरोसे किसी तरह काम खींच रहा है. डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी के कोरोना की चपेट में आने से स्वास्थ्य महकमा सकते में है.

सिविल सर्जन ने कहा कि 4 डॉक्टर और 6 लैब टेक्नीशियन पॉजिटिव पाए गए हैं. इसको लेकर और भी स्वास्थ्य कर्मी की जांच करायी जा रही है. यही स्थिति रही तो आने वाले समय में स्वास्थ्य विभाग मुश्किल में पड़ सकता है और इसका खमियाजा आम जनता पर पड़ सकता है. जिस तरह से स्वास्थ्य कर्मी पॉजिटिव आने लगे हैं. इससे शासन और प्रशासन की परेशानी लगातार बढ़ रही है. पहले से ही जिला में डॉक्टर और स्टाफ की कमी है. उपर से कोरोना के संक्रमण में स्वास्थ्य कर्मी के आने से कोविड अस्पताल में इलाज से लेकर जांच तक प्रभावित हो रही है. जिला में अब तक 108 कोरोना के एक्टिव केस हैं. लेकिन आलम यही रहा तो आने वाले वक्त में इलाज में दिक्कतें आना स्वाभाविक है.

साहिबगंजः जिला में रोजाना कोरोना संक्रमित मरीज की संख्या में इजाफा हो रहा है. वर्तमान में 108 केस एक्टिव हैं. इनकी देख-रेख करने वाले और जांच करने वाले डॉक्टर सहित कई स्वास्थ्यकर्मी इसके चपेट में आ चुके हैं और कई स्वास्थ्यकर्मी चिह्नित हुए हैं. यही हाल रहा तो आने वाले दिनों में कोरोना मरीज की जांच करने वाला कोई नहीं मिलेगा.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-रांची: ग्रामीण क्षेत्रों में जमीन और मकान की कीमतों में 10 फीसदी की बढ़ोतरी, 1 अगस्त से दर होगी लागू

जिला में 14 लाख की आबादी है. इतनी बड़ी संख्या में मात्र 30 से 35 डॉक्टर ही मौजूद हैं. स्वास्थ्य विभाग सीमित संसाधन के भरोसे किसी तरह काम खींच रहा है. डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी के कोरोना की चपेट में आने से स्वास्थ्य महकमा सकते में है.

सिविल सर्जन ने कहा कि 4 डॉक्टर और 6 लैब टेक्नीशियन पॉजिटिव पाए गए हैं. इसको लेकर और भी स्वास्थ्य कर्मी की जांच करायी जा रही है. यही स्थिति रही तो आने वाले समय में स्वास्थ्य विभाग मुश्किल में पड़ सकता है और इसका खमियाजा आम जनता पर पड़ सकता है. जिस तरह से स्वास्थ्य कर्मी पॉजिटिव आने लगे हैं. इससे शासन और प्रशासन की परेशानी लगातार बढ़ रही है. पहले से ही जिला में डॉक्टर और स्टाफ की कमी है. उपर से कोरोना के संक्रमण में स्वास्थ्य कर्मी के आने से कोविड अस्पताल में इलाज से लेकर जांच तक प्रभावित हो रही है. जिला में अब तक 108 कोरोना के एक्टिव केस हैं. लेकिन आलम यही रहा तो आने वाले वक्त में इलाज में दिक्कतें आना स्वाभाविक है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.