ETV Bharat / state

एथेलेटिक्स प्रतियोगिता में साहिबगंज डे बोर्डिंग का शानदार प्रदर्शन, जीते कांस्य और रजत पदक - रांची की खेल खबरें

रांची में तीन दिवसीय एथेलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें साहिबगंज डे बोर्डिंग एथेलेटिक्स खिलाड़ी ने कांस्य, रजत पदक जीता. इसके साथ ये खिलाड़ी 29 दिसम्बर को असम के गुवाहटी में होने वाले जूनियर एथेलेटिक्स प्रतियोगिता में भाग लेंगे.

sahibganj-athletics-player-won-bronze-and-silver-in-athletics-competition-in-ranchi
डे बोडिंग खिलाड़ियों ने जीता कांस्य और रजत पदक
author img

By

Published : Dec 28, 2020, 11:58 AM IST

साहिबगंज: रांची के होटवार में तीन दिवसीय एथेलेटिक्स प्रतियोगिता में साहिबगंज डे बोर्डिंग एथेलेटिक्स खिलाड़ी ने कांस्य, रजत पदक प्राप्त किया. ये वो खिलाड़ी है जो संसाधनों की कमी के बावजूद अभ्यास कर रांची में परचम लहराया है और अपने जिले का नाम रोशन किया है.

पूरी खबर देंखें

इसे भी पढ़ें- औद्योगिक इकाइयों में आग पर काबू पाने के पर्याप्त संसाधन नहीं, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

खिलाड़ियों के अभ्यास साधनों की कमी

इन खिलाड़ियों के पास अभ्यास करने के लिए कुछ भी साधन उपलब्ध नहीं हैं. इनका कहना है कि सिदो कान्हू छोटा स्टेडियम है अभ्यास करने में परेशानी होती है. दूसरी जगह रबड़ का मैदान मिलता है. साहिबगंज डे बोर्डिंग को सुविधा मिलती तो अच्छा होता.

जूनियर एथेलेटिक्स प्रतियोगिता में लेंगें हिस्सा
रांची में तीन दिवसीय एथेलेटिक्स प्रतियोगिता में हुस्न आरा प्रवीण, मनोज हेम्ब्रम, प्रेम हांसदा, रतन कुमार और आकाश यादव ने रजत, कांस्य और गोल्ड पदक जीते और 29 दिसम्बर को असम के गुवाहटी में होने वाली जूनियर एथेलेटिक्स प्रतियोगिता में भाग लेंगे. संसाधनों की कमी के बावजूद जीत हासिल की और अब जूनियर एथेलेटिक्स अहर्ता हासिल कर जीत का परचम लहराने निकल चुके हैं. इस तरह के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की मनोबाबल बढ़ाने की जरूरत है. इस अवसर पर जिला प्रशासन महकमा सहित खेल प्रेमियों ने शुभकामना दिया है।

साहिबगंज: रांची के होटवार में तीन दिवसीय एथेलेटिक्स प्रतियोगिता में साहिबगंज डे बोर्डिंग एथेलेटिक्स खिलाड़ी ने कांस्य, रजत पदक प्राप्त किया. ये वो खिलाड़ी है जो संसाधनों की कमी के बावजूद अभ्यास कर रांची में परचम लहराया है और अपने जिले का नाम रोशन किया है.

पूरी खबर देंखें

इसे भी पढ़ें- औद्योगिक इकाइयों में आग पर काबू पाने के पर्याप्त संसाधन नहीं, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

खिलाड़ियों के अभ्यास साधनों की कमी

इन खिलाड़ियों के पास अभ्यास करने के लिए कुछ भी साधन उपलब्ध नहीं हैं. इनका कहना है कि सिदो कान्हू छोटा स्टेडियम है अभ्यास करने में परेशानी होती है. दूसरी जगह रबड़ का मैदान मिलता है. साहिबगंज डे बोर्डिंग को सुविधा मिलती तो अच्छा होता.

जूनियर एथेलेटिक्स प्रतियोगिता में लेंगें हिस्सा
रांची में तीन दिवसीय एथेलेटिक्स प्रतियोगिता में हुस्न आरा प्रवीण, मनोज हेम्ब्रम, प्रेम हांसदा, रतन कुमार और आकाश यादव ने रजत, कांस्य और गोल्ड पदक जीते और 29 दिसम्बर को असम के गुवाहटी में होने वाली जूनियर एथेलेटिक्स प्रतियोगिता में भाग लेंगे. संसाधनों की कमी के बावजूद जीत हासिल की और अब जूनियर एथेलेटिक्स अहर्ता हासिल कर जीत का परचम लहराने निकल चुके हैं. इस तरह के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की मनोबाबल बढ़ाने की जरूरत है. इस अवसर पर जिला प्रशासन महकमा सहित खेल प्रेमियों ने शुभकामना दिया है।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.