ETV Bharat / state

यूनाइटेड किंगडम से सात पर्यटक पहुंचे मंगलहाट, ऐतिहासिक धरोहर का किया दीदार - jharkhand news

साहिबगंज के मंगलहाट स्थित मुगलकालीन ऐतिहासिक धरोहर जामा मस्जिद व बाराद्वारी का दीदार करने देश-विदेश से पर्यटक यहां आते रहते हैं (Foreigner visit Sahibganj Jama Masjid and Baradwari). इसी कड़ी में बीते शाम इंगलैंड से सात विदेशी पर्यटक यहां घूमने आए.

Foreigner visit Sahibganj Jama Masjid or Baradwari
Foreigner visit Sahibganj Jama Masjid or Baradwari
author img

By

Published : Oct 24, 2022, 8:13 AM IST

Updated : Oct 24, 2022, 8:58 AM IST

साहिबगंज: जिला के राजमहल प्रखंड के मंगलहाट स्थित मुगलकालीन ऐतिहासिक धरोहर जामा मस्जिद व बाराद्वारी रविवार को विदेशी पर्यटकों से गुलजार हो गया (Foreigner visit Sahibganj Jama Masjid and Baradwari). यूनाइटेड किंगडम से रविवार की शाम पांच बजे कुल सात विदेशी पर्यटकों का आगमन इस ऐतिहासिक धरोहर में हुआ.

यह भी पढ़ें: तिलैया डैम में वाटर एडवेंचर स्पोर्ट्स मीट, लहरों पर कलाबाजी कर डीसी ने दिया न्योता

पिछले माह भी उक्त ऐतिहासिक धरोहर में इंग्लैंड के मिस्टर डेविड और स्पेन के मिस्टर फर्नांडिस और मिस्टर मेनुअल नामक तीन विदेशी पर्यटक आए थे. इन्हें पश्चिम बंगाल के कोलकाता से आए गाइड शुभंकर सेन गुप्ता ने इन ऐतिहासिक धरोहरों के बारे में विस्तार से बताया. विदेशी पर्यटक भी इन ऐतिहासिक धरोहरों के इतिहास को जानकर काफी प्रसन्न हुए और इसके बारे में और अधिक जानने को उत्सुक दिखे. गौरतलब है कि विदेशी पर्यटकों को भारत के विभिन्न हिस्सों में घूमना काफी पसंद है, उनमें से मंगलहाट स्थित मुगलकालीन धरोहर एक है. खासकर दिसंबर से मार्च तक विदेशी पर्यटकों का आवागमन यहां अधिक होता है.

साहिबगंज: जिला के राजमहल प्रखंड के मंगलहाट स्थित मुगलकालीन ऐतिहासिक धरोहर जामा मस्जिद व बाराद्वारी रविवार को विदेशी पर्यटकों से गुलजार हो गया (Foreigner visit Sahibganj Jama Masjid and Baradwari). यूनाइटेड किंगडम से रविवार की शाम पांच बजे कुल सात विदेशी पर्यटकों का आगमन इस ऐतिहासिक धरोहर में हुआ.

यह भी पढ़ें: तिलैया डैम में वाटर एडवेंचर स्पोर्ट्स मीट, लहरों पर कलाबाजी कर डीसी ने दिया न्योता

पिछले माह भी उक्त ऐतिहासिक धरोहर में इंग्लैंड के मिस्टर डेविड और स्पेन के मिस्टर फर्नांडिस और मिस्टर मेनुअल नामक तीन विदेशी पर्यटक आए थे. इन्हें पश्चिम बंगाल के कोलकाता से आए गाइड शुभंकर सेन गुप्ता ने इन ऐतिहासिक धरोहरों के बारे में विस्तार से बताया. विदेशी पर्यटक भी इन ऐतिहासिक धरोहरों के इतिहास को जानकर काफी प्रसन्न हुए और इसके बारे में और अधिक जानने को उत्सुक दिखे. गौरतलब है कि विदेशी पर्यटकों को भारत के विभिन्न हिस्सों में घूमना काफी पसंद है, उनमें से मंगलहाट स्थित मुगलकालीन धरोहर एक है. खासकर दिसंबर से मार्च तक विदेशी पर्यटकों का आवागमन यहां अधिक होता है.

Last Updated : Oct 24, 2022, 8:58 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.