साहिबगंजः गंगा नदी इन दिनों खतरे के निशान के ऊपर से बह रही है. ऐसे में तेज धार की डर से फेरी सेवा बंद कर दी गई है, जिसके कारण पत्थर व्यवसाय ठप हो गया है. दो राज्यों के बीच गंगा के रास्ते व्यापारिक गतिविधि थम सी गई है. प्रतिदिन मालवाहक जहाज से, सैकड़ों हाईवा ट्रक से पत्थर, चिप्स लेकर बिहार राज्य जाया करते थे.
इसे भी पढ़ें- मिसाल: जमीन लीज पर लेकर शुरू किया कारोबार, अब दे रहे दूसरों को रोजगार
मजदूरों के सामने भूखमरी की समस्या
गंगा घाट पर रह रहे स्थानीय और सुरक्षा कर्मी का कहना है कि फेरी सेवा बंद हो जाने से पूंजीपति व्यापारी को कोई असर पड़ने वाला नहीं है, लेकिन रोजाना काम करने वाले मजदूरों के सामने भुखमरी की समस्या जरूर उत्पन्न हो चुकी है. यहीं स्थिति रही तो बहुत बुरी स्थिति से गुजरना पड़ेगा. सुरक्षा में तैनात मुफ्फसिल थाना के एएसआई ने कहा कि गंगा की धार में कोई पत्थर, चिप्स नाव से लेकर न जाए. साथ ही कोई अवैध व्यापार न करें, जिससे गंगा में कोई अप्रिय घटना न घट सके. इसके लिए सुरक्षा में लगे हुए है.
रोजाना करोड़ों का नुकसान
फेरी सेवा बंद होने से रोजाना करोड़ों का नुकसान हो रहा है. राज्य सरकार को भी राजस्व का घाटा हो रहा है. ट्रक, हाईवा मालिक को लोन चुकाने में परेशानी हो रही है. किश्त बैंक में नहीं जमा करने से इनकी गाड़ी भी सीज हो सकती है. फेरी सेवा बंद होने से बाजारों में भी सन्नाटा पसरा हुआ है. वहीं, इसका सबसे ज्यादा असर रोज काम करनेवाले मजदूरों को हुआ है, यह लोग रोजाना काम कर अपने परिवार की जीविका चलाते हैं.