साहिबगंजः राज्य में मानसून की बारिश शुरू हो चुकी है. बारिश से किसानों के चेहरे पर खुशी की बहार आएगी. किसान अपने घरों से निकलकर खेतों में बुआई, जुताई में लग भी जाएंगे. लेकिन अबतक लेम्पस में धान का बीज नहीं आने से किसान मायूस हैं. समय पर बीज नहीं मिलने से किसान जिला प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं.
किसानों का कहना है कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना से राहत तो मिली है, लेकिन 2000 रुपये बीज, मजदूरी, सिंचाई के लिए कम हैं. थोड़ी बहुत राहत मिली है लेकिन लेम्पस में धान का बिचड़ा आ जाता तो अनुदान पर किसान को मिलता. जिससे उनको बहुत बड़ी राहत मिलती. वहीं, कृषि पदाधिकारी ने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर विलंब हुआ है. 6 जून को रांची में टेंडर निकला था. जिला तक आने में विलंब हो रहा है, फिलहाल किसान पीएम किसान सम्मान निधि योजना की राशि से खुले बाजार से बीज खरीदकर खेत में बुआई कर सकते हैं.
उपविकास आयुक्त ने कहा कि जिले में 14851 किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत दूसरी किस्त की राशि डीबीटी के माध्यम से गयी है. कई किसानों को सम्मानित भी किया गया. ये योजना किसानों के हित में खेती करने के लिए लाभकारी योजना है.