साहिबगंजः किसान प्रदर्शनी-मेले का आयोजन किया गया. इसमें किसानों की भीड़ देखने उमड़ पड़ी. बड़ी संख्या में किसान पुरस्कार और सम्मान के लिए अपने खेत से अनोखी सब्जियों के नमूने लाए थे. इस दौरान तमाम किसानों ने कहा कि उनका दिल्ली सीमा पर हो रहे किसान आंदोलन से कोई लेना-देना नहीं है. कई किसानों ने कृषि कानून की तारीफ की.
ये भी पढ़ें-असम में आयोजित 36वें राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैंपिनशिप में झारखंड का उम्दा प्रदर्शन, दूसरे दिन मिले 4 पदक
किसानों का कहना है कि दिल्ली सीमा पर चल रहे किसान आंदोलन का साहिबगंज के किसानों से कोई मतलब नहीं है. सभी किसान इस वक्त रबी फसल की सिंचाई में लगे हुए हैं. उन्हें फुरसत नहीं है कि नेताओं के आंदोलन में भाग लें. किसानों ने कहा कि हम अपनी मेहनत पर विश्वास करते हैं, हां सरकार का सहयोग पर जरूरी है. इस दौरान नगर पर्षद उपाध्यक्ष सह भाजपा नेता रामानंद साह ने कहा कि केंद्र सरकार किसान के हित में कृषि कानून लाई है. आने वाले समय में किसानों को इससे लाभ मिलेगा. समय-समय पर किसान को प्रशिक्षण दिया जाएगा. खेती के तरीके बताए जाएंगे. विपक्ष सिर्फ राजनीति कर रहा है.