ETV Bharat / state

साहिबगंजः मिर्जाचौकी चेकनाका का DTO ने किया निरीक्षण, दिए कई निर्देश

साहिबगंज के मिर्जाचौकी चेकनाका का डीटीओ संतोष कुमार गर्ग ने निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मिर्जा चौकी चेकनाका पर सीसीटीवी कैमरा लगाना अनिवार्य है.

DTO inspected Mirzachowki Checknaka of Sahibganj
मिर्जाचौकी चेकनाका पर DTO ने किया निरीक्षण
author img

By

Published : Feb 15, 2021, 8:00 PM IST

साहिबगंज: झारखंड-बिहार सीमा स्थित मिर्जाचौकी चेकनाका का रविवार रात को साहिबगंज डीटीओ संतोष कुमार गर्ग ने निरीक्षण किया. मौके पर उनके साथ सदर इंस्पेक्टर शशिभूषण चौधरी, मंडरो बीडीओ मरांडी और मजिस्ट्रेट योगेश मंडल उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें-धनबाद DTO ने चलाया वाहन जांच अभियान, कई गाड़ियों को किया जब्त

मिर्जा चौकी चेकनाका पर सीसीटीवी कैमरा लगाने की तैयारी

निरीक्षण के दौरान डीटीओ संतोष कुमार गर्ग ने कहा कि मिर्जाचौकी चेकनाका पर सीसीटीवी कैमरा लगाना अनिवार्य है. तभी यहां की गतिविधियों पर नजर रखी जा सकेगी और बिना चालान के चिप्स लदे वाहन मिर्जाचौकी चेकनाका पार नहीं कर सकेंगे. शनिवार को बोरियो विधायक लोबिन हेंब्रम जेएमएम कार्यकर्ताओ के साथ मिर्जाचौकी चेकनाका पहुंचे थे, जहां ओवरलोड चिप्स लदे वाहनों को देखकर वे गुस्सा भी हुए थे. विधायक ने मजिस्ट्रेट से कहा था कि जब तक साहिबगंज डीटीओ नहीं आएंगे, तब तक चेकनाका से कोई भी वाहन को पार नहीं जाने दिया जाएगा.


बता दें कि मिर्जाचौकी पर स्टोन चिप्स से लदे वाहनों से माइनिंग चालान और ओवरलोड वाहनों की जांच के लिए चेकनाका का निर्माण कराया गया है, लेकिन इस चेकनाका पर वाहनों की जांच होने से ओवरलोड वाहन भगैया से होकर जाने लगे, जिससे भगैया में वाहनों की लंबी कतार लगी हुई थी.

साहिबगंज: झारखंड-बिहार सीमा स्थित मिर्जाचौकी चेकनाका का रविवार रात को साहिबगंज डीटीओ संतोष कुमार गर्ग ने निरीक्षण किया. मौके पर उनके साथ सदर इंस्पेक्टर शशिभूषण चौधरी, मंडरो बीडीओ मरांडी और मजिस्ट्रेट योगेश मंडल उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें-धनबाद DTO ने चलाया वाहन जांच अभियान, कई गाड़ियों को किया जब्त

मिर्जा चौकी चेकनाका पर सीसीटीवी कैमरा लगाने की तैयारी

निरीक्षण के दौरान डीटीओ संतोष कुमार गर्ग ने कहा कि मिर्जाचौकी चेकनाका पर सीसीटीवी कैमरा लगाना अनिवार्य है. तभी यहां की गतिविधियों पर नजर रखी जा सकेगी और बिना चालान के चिप्स लदे वाहन मिर्जाचौकी चेकनाका पार नहीं कर सकेंगे. शनिवार को बोरियो विधायक लोबिन हेंब्रम जेएमएम कार्यकर्ताओ के साथ मिर्जाचौकी चेकनाका पहुंचे थे, जहां ओवरलोड चिप्स लदे वाहनों को देखकर वे गुस्सा भी हुए थे. विधायक ने मजिस्ट्रेट से कहा था कि जब तक साहिबगंज डीटीओ नहीं आएंगे, तब तक चेकनाका से कोई भी वाहन को पार नहीं जाने दिया जाएगा.


बता दें कि मिर्जाचौकी पर स्टोन चिप्स से लदे वाहनों से माइनिंग चालान और ओवरलोड वाहनों की जांच के लिए चेकनाका का निर्माण कराया गया है, लेकिन इस चेकनाका पर वाहनों की जांच होने से ओवरलोड वाहन भगैया से होकर जाने लगे, जिससे भगैया में वाहनों की लंबी कतार लगी हुई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.