ETV Bharat / state

अंबा प्रसाद ने रोशन लाल चौधरी के खिलाफ कह दी बड़ी बात, बीजेपी और कांग्रेस उम्मीदवार के बीच जुबानी जंग - JHARKHAND ASSEMBLY ELECTION 2024

झारखंड के चुनावी समर में आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है. इसी क्रम में अंबा प्रसाद ने रोशन लाल के खिलाफ बयान दिया है.

Barkagaon Assembly
बीजेपी प्रत्याशी रोशन लाल चौधरी और कांग्रेस प्रत्याशी अंबा प्रसाद. (कोलाज इमेज-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 10, 2024, 5:26 PM IST

हजारीबाग: बड़कागांव विधानसभा सीट पर इस बार बेहद रोमांचक मुकाबला दिख सकता है. उम्मीदवारों के बीच जुबानी जंग खूब चल रही है.भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रोशन लाल चौधरी ने अंबा प्रसाद पर आरोप लगाया कि उन्होंने क्षेत्र को बर्बाद कर दिया तो दूसरी ओर कांग्रेस उम्मीदवार अंबा प्रसाद का कहना है कि रोशन लाल चौधरी एक बार भी झांकने तक क्षेत्र नहीं पहुंचते हैं.

बयान देते बीजेपी प्रत्याशी रोशन लाल चौधरी और कांग्रेस प्रत्याशी अंबा प्रसाद. (वीडियो-ईटीवी भारत)

बड़कागांव विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अंबा प्रसाद ने बीजेपी प्रत्याशी रोशन लाल चौधरी पर आरोप लगाया है कि 70 हजार वोट लेने के बावजूद वो एक बार भी क्षेत्र का भ्रमण नहीं करते हैं. न ही जनता के सुख-दुख के साथी बन पाए हैं. पांच साल में एक बार वोट मांगने के लिए पहुंच जाते हैं. यही कारण है कि दो बार वह हार चुके हैं. वहीं दूसरी ओर बीजेपी प्रत्याशी रोशन लाल चौधरी ने कहा कि अंबा प्रसाद ने पूरे क्षेत्र को बर्बाद कर दिया है. तीन बार से एक ही परिवार से विधायक बनते आ रहे हैं, लेकिन क्षेत्र का विकास नहीं हो पाया है.

अंबा प्रसाद का यह भी कहना है कि रोशन लाल चौधरी विस्थापन और कंपनी के खिलाफ लड़ाई की बात करते हैं, लेकिन आज तक एक केस भी उनके ऊपर नहीं हुआ है. जो यह बताता है कि वह ना ही विस्थापन के खिलाफ लड़े हैं और न ही कंपनी के खिलाफ.

वहीं इस जुबानी जंग में हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल बीजेपी प्रत्याशी रोशन लाल चौधरी के साथ खड़े हैं. उन्होंने अंबा प्रसाद पर कटाक्ष करते हुए कहा कि महुदी में रामनवमी जुलूस पर रोक है, लेकिन जनप्रतिनिधि होने के नाते उन्होंने कभी भी जुलूस निकालने की पहल नहीं की और वोट मांगने के समय उन्हें भगवान राम दिख रहे हैं.

बता दें कि बड़कागांव भारतीय जनता पार्टी के लिए प्रतिष्ठा वाली सीट बन गई है. बहरहाल, यहां जुबानी जंग भी खूब चल रही है. वोटर जुबानी जंग का विश्लेषण करते हुए 13 नवंबर को मतदान करेंगे. यह देखने वाली बात होगी बड़कागांव में पंजा चौथी बार कमाल दिखाएगा या फिर यहां कमल खिलेगा.

ये भी पढ़ें-

Jharkhand Election 2024: बड़कागांव विधानसभा से अंबा प्रसाद ने किया नामांकन, एनडीए प्रत्याशी पर कसा तंज

Jharkhand Election 2024: क्या है बड़कागांव की जनता का मूड, इन अहम मुद्दों पर मतदाता चुनेंगे अपना प्रतिनिधि

Jharkhand Election 2024: बड़कागांव का चुनावी रण, अंबा और रोशन में कौन मारेगा बाजी या कोई तीसरा बिगाड़ेगा खेल?

हजारीबाग: बड़कागांव विधानसभा सीट पर इस बार बेहद रोमांचक मुकाबला दिख सकता है. उम्मीदवारों के बीच जुबानी जंग खूब चल रही है.भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रोशन लाल चौधरी ने अंबा प्रसाद पर आरोप लगाया कि उन्होंने क्षेत्र को बर्बाद कर दिया तो दूसरी ओर कांग्रेस उम्मीदवार अंबा प्रसाद का कहना है कि रोशन लाल चौधरी एक बार भी झांकने तक क्षेत्र नहीं पहुंचते हैं.

बयान देते बीजेपी प्रत्याशी रोशन लाल चौधरी और कांग्रेस प्रत्याशी अंबा प्रसाद. (वीडियो-ईटीवी भारत)

बड़कागांव विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अंबा प्रसाद ने बीजेपी प्रत्याशी रोशन लाल चौधरी पर आरोप लगाया है कि 70 हजार वोट लेने के बावजूद वो एक बार भी क्षेत्र का भ्रमण नहीं करते हैं. न ही जनता के सुख-दुख के साथी बन पाए हैं. पांच साल में एक बार वोट मांगने के लिए पहुंच जाते हैं. यही कारण है कि दो बार वह हार चुके हैं. वहीं दूसरी ओर बीजेपी प्रत्याशी रोशन लाल चौधरी ने कहा कि अंबा प्रसाद ने पूरे क्षेत्र को बर्बाद कर दिया है. तीन बार से एक ही परिवार से विधायक बनते आ रहे हैं, लेकिन क्षेत्र का विकास नहीं हो पाया है.

अंबा प्रसाद का यह भी कहना है कि रोशन लाल चौधरी विस्थापन और कंपनी के खिलाफ लड़ाई की बात करते हैं, लेकिन आज तक एक केस भी उनके ऊपर नहीं हुआ है. जो यह बताता है कि वह ना ही विस्थापन के खिलाफ लड़े हैं और न ही कंपनी के खिलाफ.

वहीं इस जुबानी जंग में हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल बीजेपी प्रत्याशी रोशन लाल चौधरी के साथ खड़े हैं. उन्होंने अंबा प्रसाद पर कटाक्ष करते हुए कहा कि महुदी में रामनवमी जुलूस पर रोक है, लेकिन जनप्रतिनिधि होने के नाते उन्होंने कभी भी जुलूस निकालने की पहल नहीं की और वोट मांगने के समय उन्हें भगवान राम दिख रहे हैं.

बता दें कि बड़कागांव भारतीय जनता पार्टी के लिए प्रतिष्ठा वाली सीट बन गई है. बहरहाल, यहां जुबानी जंग भी खूब चल रही है. वोटर जुबानी जंग का विश्लेषण करते हुए 13 नवंबर को मतदान करेंगे. यह देखने वाली बात होगी बड़कागांव में पंजा चौथी बार कमाल दिखाएगा या फिर यहां कमल खिलेगा.

ये भी पढ़ें-

Jharkhand Election 2024: बड़कागांव विधानसभा से अंबा प्रसाद ने किया नामांकन, एनडीए प्रत्याशी पर कसा तंज

Jharkhand Election 2024: क्या है बड़कागांव की जनता का मूड, इन अहम मुद्दों पर मतदाता चुनेंगे अपना प्रतिनिधि

Jharkhand Election 2024: बड़कागांव का चुनावी रण, अंबा और रोशन में कौन मारेगा बाजी या कोई तीसरा बिगाड़ेगा खेल?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.