हजारीबाग: बड़कागांव विधानसभा सीट पर इस बार बेहद रोमांचक मुकाबला दिख सकता है. उम्मीदवारों के बीच जुबानी जंग खूब चल रही है.भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रोशन लाल चौधरी ने अंबा प्रसाद पर आरोप लगाया कि उन्होंने क्षेत्र को बर्बाद कर दिया तो दूसरी ओर कांग्रेस उम्मीदवार अंबा प्रसाद का कहना है कि रोशन लाल चौधरी एक बार भी झांकने तक क्षेत्र नहीं पहुंचते हैं.
बड़कागांव विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अंबा प्रसाद ने बीजेपी प्रत्याशी रोशन लाल चौधरी पर आरोप लगाया है कि 70 हजार वोट लेने के बावजूद वो एक बार भी क्षेत्र का भ्रमण नहीं करते हैं. न ही जनता के सुख-दुख के साथी बन पाए हैं. पांच साल में एक बार वोट मांगने के लिए पहुंच जाते हैं. यही कारण है कि दो बार वह हार चुके हैं. वहीं दूसरी ओर बीजेपी प्रत्याशी रोशन लाल चौधरी ने कहा कि अंबा प्रसाद ने पूरे क्षेत्र को बर्बाद कर दिया है. तीन बार से एक ही परिवार से विधायक बनते आ रहे हैं, लेकिन क्षेत्र का विकास नहीं हो पाया है.
अंबा प्रसाद का यह भी कहना है कि रोशन लाल चौधरी विस्थापन और कंपनी के खिलाफ लड़ाई की बात करते हैं, लेकिन आज तक एक केस भी उनके ऊपर नहीं हुआ है. जो यह बताता है कि वह ना ही विस्थापन के खिलाफ लड़े हैं और न ही कंपनी के खिलाफ.
वहीं इस जुबानी जंग में हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल बीजेपी प्रत्याशी रोशन लाल चौधरी के साथ खड़े हैं. उन्होंने अंबा प्रसाद पर कटाक्ष करते हुए कहा कि महुदी में रामनवमी जुलूस पर रोक है, लेकिन जनप्रतिनिधि होने के नाते उन्होंने कभी भी जुलूस निकालने की पहल नहीं की और वोट मांगने के समय उन्हें भगवान राम दिख रहे हैं.
बता दें कि बड़कागांव भारतीय जनता पार्टी के लिए प्रतिष्ठा वाली सीट बन गई है. बहरहाल, यहां जुबानी जंग भी खूब चल रही है. वोटर जुबानी जंग का विश्लेषण करते हुए 13 नवंबर को मतदान करेंगे. यह देखने वाली बात होगी बड़कागांव में पंजा चौथी बार कमाल दिखाएगा या फिर यहां कमल खिलेगा.
ये भी पढ़ें-