ETV Bharat / state

Jharkhand Assembly Elections 2024: कोडरमा में लालू यादव ने सुभाष यादव के लिए किया प्रचार, बीजेपी को उखाड़ फेंकने की अपील - JHARKHAND VIDHAN SABHA CHUNAV 2024

कोडरमा में लालू यादव ने सुभाष यादव के लिए चुनाव प्रचार किया. उन्होंने लोगों से बीजेपी को उखाड़ फेंकने की अपील की.

राजद प्रत्याशी सुभाष यादव को जिताने की लोगों से अपील की
कोडरमा में लालू यादव चुनावी सभा में सभा को संबोधित करते हुए (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 10, 2024, 5:32 PM IST

कोडरमा: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कोडरमा के मरकच्चो प्रखंड के गुरहा मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस अवसर पर राजद प्रत्याशी सुभाष यादव के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करने लालू यादव सड़क मार्ग से कोडरमा पहुंचे.

कोडरमा में चुनावी सभा के मेच पर लालू यादव (ETV Bharat)

लालू यादव ने कोडरमा की जनता का आभार जताते हुए कहा कि जिस तरह कोडरमा की जनता अपना आशीर्वाद और प्रेम लालू यादव को दिया करती है, मैं आशा करता हूं कि उसी तरह कोडरमा की जनता अपना आशीर्वाद और प्रेम सुभाष यादव को देगी. उन्होंने कहा कि सुभाष यादव को जिताकर आप सब लोग लालू यादव के हाथों को मजबूत बनाएं. अपने संबोधन के दौरान लालू यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम मोदी ने देश के युवाओं, किसानों और मजदूरों को ठगने का काम किया है.

लालू यादव को देखने व सुनने के लिए बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और राजद कार्यकर्ता सभा मे शामिल हुए. इस मौके पर राजद के झारखंड प्रभारी जयप्रकाश नारायण यादव के अलावे बिहार के कई विधायक और वरिष्ठ नेता भी सभा में शामिल हुए. सभा को संबोधित करने के बाद लालू यादव विशेष रथ से सुभाष यादव के आवास के लिए रवाना हो गए जहां वह आज और कल पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. झारखंड में पहले चरण के लिए चुनाव 13 नवंबर को होंगे और दूसरे चरण के मतदान 20 नवंबर को होंगे और चुनाव परिणाम 23 नवंबर को आएंगे.

कोडरमा: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कोडरमा के मरकच्चो प्रखंड के गुरहा मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस अवसर पर राजद प्रत्याशी सुभाष यादव के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करने लालू यादव सड़क मार्ग से कोडरमा पहुंचे.

कोडरमा में चुनावी सभा के मेच पर लालू यादव (ETV Bharat)

लालू यादव ने कोडरमा की जनता का आभार जताते हुए कहा कि जिस तरह कोडरमा की जनता अपना आशीर्वाद और प्रेम लालू यादव को दिया करती है, मैं आशा करता हूं कि उसी तरह कोडरमा की जनता अपना आशीर्वाद और प्रेम सुभाष यादव को देगी. उन्होंने कहा कि सुभाष यादव को जिताकर आप सब लोग लालू यादव के हाथों को मजबूत बनाएं. अपने संबोधन के दौरान लालू यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम मोदी ने देश के युवाओं, किसानों और मजदूरों को ठगने का काम किया है.

लालू यादव को देखने व सुनने के लिए बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और राजद कार्यकर्ता सभा मे शामिल हुए. इस मौके पर राजद के झारखंड प्रभारी जयप्रकाश नारायण यादव के अलावे बिहार के कई विधायक और वरिष्ठ नेता भी सभा में शामिल हुए. सभा को संबोधित करने के बाद लालू यादव विशेष रथ से सुभाष यादव के आवास के लिए रवाना हो गए जहां वह आज और कल पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. झारखंड में पहले चरण के लिए चुनाव 13 नवंबर को होंगे और दूसरे चरण के मतदान 20 नवंबर को होंगे और चुनाव परिणाम 23 नवंबर को आएंगे.

यह भी पढ़ें:

सीएम हेमंत सोरेन ने किया मीडिया संवाद, कहा- ना बंटेंगे ना टूटेंगे मगर चुनाव के माध्यम से कूटे जरूर जाएंगे

कोडरमा में आज लालू यादव करेंगे चुनाव प्रचार, राजद प्रत्याशी के लिए मांगेगे वोट

बहुत से आदिवासी भाई बन गए हैं बीजेपी के एजेंट, जमशेदपुर में बोले सीएम हेमंत सोरेन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.