ETV Bharat / state

साहिबगंज: 2 नाबालिग बहनों की दुष्कर्म के बाद निर्मम हत्या, टुकड़े-टुकड़े में काट दिया शव - दुष्कर्म के बाद हत्या

साहिबगंज में लापता नाबालिग लड़कियों का शव बरामद हुआ है. परिजनों का आरोप है कि लड़कियों के साथ दुष्कर्म के बाद उनकी हत्या की गई है. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.

कांसेप्ट इमेज
author img

By

Published : Aug 9, 2019, 3:52 PM IST

साहिबगंज: मुफस्सिल थाना क्षेत्र की रहने वाली 2 नाबालिग चचेरी बहन की हत्या कर दी गई. दोनों की लाश घर से दो किमी की दूरी पर बिहार के कटिहार बॉर्डर इलाका से बरामद हुई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

जानकारी देते पुलिसकर्मी

मृतक बहनों के भाई का कहना है कि खेत में परवल और मिर्ची लगी हुई थी. 7 अगस्त को दोनों सब्जी लाने के लिए खेत गई. जब शाम तक वो दोनों घर वापस नहीं आई तो उनकी खोजबीन शुरू की गई. हालांकि उनका पता नहीं चल सका. इसके बाद परिजनों को 8 अगस्त को सूचना मिली कि बिहार के बॉर्डर इलाके में एक झाड़ी में लाश पड़ी हुई है.

परिजनों का आरोप है कि लड़कियों के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या की गई है. बिहार बार्ज से सटे अहमदाबाद थाना के पुलिसकर्मी का कहना है कि परिजन का घर साहिबगंज मुफस्सिल थाना क्षेत्र में है, लेकिन वारदात हमारे अहमदाबाद थाना क्षेत्र में हुई है. पोस्टमार्टम के बाद मालूम चल पाएगा कि पीड़िता के साथ क्या हुआ है. हत्यारों ने लड़कियों के कई अंगों को काट दिया है.

साहिबगंज: मुफस्सिल थाना क्षेत्र की रहने वाली 2 नाबालिग चचेरी बहन की हत्या कर दी गई. दोनों की लाश घर से दो किमी की दूरी पर बिहार के कटिहार बॉर्डर इलाका से बरामद हुई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

जानकारी देते पुलिसकर्मी

मृतक बहनों के भाई का कहना है कि खेत में परवल और मिर्ची लगी हुई थी. 7 अगस्त को दोनों सब्जी लाने के लिए खेत गई. जब शाम तक वो दोनों घर वापस नहीं आई तो उनकी खोजबीन शुरू की गई. हालांकि उनका पता नहीं चल सका. इसके बाद परिजनों को 8 अगस्त को सूचना मिली कि बिहार के बॉर्डर इलाके में एक झाड़ी में लाश पड़ी हुई है.

परिजनों का आरोप है कि लड़कियों के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या की गई है. बिहार बार्ज से सटे अहमदाबाद थाना के पुलिसकर्मी का कहना है कि परिजन का घर साहिबगंज मुफस्सिल थाना क्षेत्र में है, लेकिन वारदात हमारे अहमदाबाद थाना क्षेत्र में हुई है. पोस्टमार्टम के बाद मालूम चल पाएगा कि पीड़िता के साथ क्या हुआ है. हत्यारों ने लड़कियों के कई अंगों को काट दिया है.

Intro:दो बहनों का हुआ खेत से अगुआ कर निर्मम हत्या। आंख और स्तन काटकर अलग कर फिर गला काट फेंका झाड़ी में। बलात्कार कर हत्या करने का परिजन ने लगाया आरोप।
इस घटना से गदाई दियारा क्षेत्र में मातम सा छा गया है घटना का जानकारी के बाद किसी के घर में चूल्हा तक नहीं जलाए गया है पुलिस मामले की गहन से पड़ताल कर रही है।


Body:दो बहनों का हुआ खेत से अगुआ कर निर्मम हत्या। आंख और स्तन काटकर अलग कर फिर गला काट फेंका झाड़ी में। बलात्कार कर हत्या करने का परिजन ने लगाया आरोप।
स्टोरी-सहिबगंज--मुफ्फसिल थाना अंतर्गत गदाई दियरा के पिलर टोला का रहने वाली दो चचेरी बहन का मर्डर का मामला प्रकाश में आया। दोनों की लाश घर से दो किमी की दूरी पर बॉर्डर ईलाका बिहार का कटिहार जिला के अहमदाबाद थाना क्षेत्र से बरामद हुआ। दोनों बहनों की लाश की सूचना मिलने पर सहिबगंज मुफ्फसिल थाना और अहमदाबाद थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुचकर शव को कब्जे में लिया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सहिबगंज लाया गया।
दोनों चचेरी बहन के भाई का कहना है की खेत मे परवल और मिर्ची लगा हुआ था। 7 अगस्त को दिन के 2 बजे शब्जी लाने के लिये खेत गयी थी । शाम तक नही पहुचीं तो खोजबीन चालू हुआ और 8 अगस्त को दिन में मालूम चला कि बॉर्डर ईलाका बिहार में एक झाड़ी में फेंका हुआ लाश है जाकर देखा तो दंग रह गए। दोनों का सर से बाल काटा हुआ था दोनों की आंखे निकाली हुई थी।दोनों बहनों का स्तन छाती से काटकर अलग कर दिया गया था। फिर भी मन नही भरा तो गला काटा हुआ देख गया।
परिजन का शक है कि दोनों को खेत से अगुवा किया गया होगा और दोनों को बालात्कार कर घटना को अंजाम दिया गया है। परिजन का कहना है किसी से कोई दुश्मनी नही थी। जमीनी विवाद नही था लेकिन पुलिस चाहें तो अपराधी पकड़ा जा सकता है।
बाइट-बलराम चौधरी,दारा चैधरी, चचेरा भाई
अहमदाबाद थाना से आये हुए पुलिस कर्मी का कहना है कि परिजन का घर सहिबगंज मुफ्फसिल थाना में आता है लेकिन वरदाद हमारे अहमदाबाद थाना क्षेत्र में हुआ है इसलिए हम आये हुए है। दोनों को निर्मम हत्या हुई है। पोस्टमार्टम के बाद मालूम चल पाएगा कि पीड़िता के साथ क्या हुआ है लेकिन अपराधियो ने छाती,आंख निकाल लिया है बाल काट दिया है और गला को भी काट कर हत्या किया है।
बाइट- मोहन प्रसाद, सिपाही, अहमदाबाद थाना


Conclusion:अब देखना यह होगा कि साहिबगंज और कटिहार पुलिस अपने अनुसंधान में पीड़िता को न्याय दिलाने सफल हो पाते या नहीं आरोपी के गिरेबान तक पहुंच पाते है कि नहीं अव्य समय बताएगा फिलहाल दोनों थाना का पुलिस वाहन जांच करने में जुड़ चुकी है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.