साहिबगंजः सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के चचेरा भाई धनंजय मिश्रा की हत्या कर दी गई. लेकिन, अपराधी पुलित गिरफ्त से बाहर है. इस हाई प्रोफाइल केस में संथाल परगना के डीआईजी जी सुदर्शन मंडल खुद निगरानी कर रहे हैं.
यह भी पढ़ेंःसाहिबगंज में धड़ल्ले से चल रहे अवैध क्रेशर, खनन विभाग ने महानिदेशालय को लिखा पत्र
डीआईजी सीएम प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के घर पहुंचकर हत्या से जुड़ी सभी जानकारी हासिल की. डीआईजी सुदर्शन मंडल ने बताया कि इस केस से जुड़ी सारी गुत्थी बहुत जल्द सुलझा ली जाएगी. पुलिस हत्या की प्रत्येक बिंदु पर जांच कर रही है. मृतक के पत्नी को भी कस्टडी में लेकर पूछताछ की जा रही है. हत्या अवैध संबंध और जमीन विवाद को लेकर प्रतीत हो रही है. हालांकि, अगले 24 घंटे के भीतर केस का खुलासा कर दिया जाएगा.