साहिबगंज: कार्तिक मास की पूर्णिमा है. इस अवसर पर गंगा स्नान करने श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है. लोगों गंगा में डुबकी लगाकर और दान पुण्य कर सुख शांति की कामना कर रहे हैं. पुरोहित के अनुसार दो दिनों का कार्तिक पूर्णिमा है. इस दिन श्रद्धलुओं के लिए खास होता है. वहीं, आज बैकुंठ चतुर्दशी भी है यानी बैकुंठ का द्वार खुला रहता है. इस दिन जो भी श्रद्धालु गंगा स्नान कर दीपक जलता है और दान पुण्य करता है उसे मोक्ष की प्राप्ति होती है.
ये भी पढ़े- Chandra Grahan 2020: आपकी राशि के लिए कैसा रहेगा साल का आखिरी चंद्र ग्रहण
पुरोहित ने कहा कि सुबह से उत्तरवाहिनी गंगा नदी में स्नान करने को लेकर श्रद्धलुओं की भीड़ उमड़ी हुई है. लोग स्नान कर कथा भी सुन रहे है जो श्रद्धालु गंगा स्नान नहीं कर पाएंगे तो वैसी स्थिति में गंगा जल शरीर और छिड़क लेने से भी सारी मनोकामना पूरी हो जाएगी.
वहीं, इस साल 2020 का आखिरी चंद्र ग्रहण 30 नवंबर को लग रहा है. दोपहर 1.04 बजे से शाम 5.22 बजे तक रहेगा. इस बार चंद्र ग्रहण वृषभ राशि में और रोहिणी नक्षत्र रहेगा.