साहिबगंजः मौनी अमावस्या के दिन उत्तरवाहिनी गंगा में स्नान करने का खास महत्व होता है. साहिबगंज के राजमहल अनुमंडल में उत्तरवाहिनी गंगा स्थित है, जहां मंगलवार को स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी और मौनी अमावस्या के शुभ मुहूर्त में आस्था की डूबकी लगाई. सुबह से ही श्रद्धालु गंगा घाट पहुंचने लगे और स्नान कर दान पुण्य करते दिखे.
यह भी पढ़ेंःसाहिबगंजः मौनी अमावस्या पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, घाटों पर लगाई आस्था की डुूबकी
ऐसी मान्यता है कि मौनी अमावस्या के दिन गंगा में स्नान कर भगवान शिव की पूजा अर्चना करने से सभी कष्ट से मुक्ति मिल जाती है. माघ महीने की यह मौनी अमावस्या हर दृष्टिकोण से खास माना जाता है. राजमहल अनुमंडल के सूर्य मंदिर घाट के साथ साथ मुक्तेश्वर घाट, चानन घाट, शकुंतला सहाय घाट, पत्थर घाट सहित अन्य घाटों पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी.
श्रद्धालुओं ने बताया कि मौनी अमावस्या के दिन जहां-जहां गंगा यमुना सरस्वती बसती है, वहां-वहां श्रद्धालुओं की भीड़ स्नान करने के लिए जुटती है. हमलोग विशेष अवसर पर स्नान करने के लिए आए हैं. हालांकि, ठंड काफी अधिक है और करोना संक्रमण का भी खतरा है. इससे गंगा घाट पर श्रद्धालुओं की भीड़ कुछ कम दिख रही है.