ETV Bharat / state

अपराधियों ने युवक के सिर पर मारी गोली, गंभीर हालत में अस्पताल में किया गया भर्ती - sahibganj news

साहिबगंज मे चार अपराधियों ने एक युवक की पहले तो लाठी डंडों से पिटाई की फिर उसके सिर और कान के पीछे गोली मार दी (Criminals Shot Young Man On Head). जिसके बाद युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

criminals shot young man on head In Sahibganj
criminals shot young man on head In Sahibganj
author img

By

Published : Dec 16, 2022, 9:42 PM IST

साहिबगंज: जिरवाबाड़ी ओपी क्षेत्र अंतर्गत अम्बाडीहा में शुक्रवार शाम बदमाशों ने एक युवक को पहले लाठी डंडों से पीटा और फिर उसके सिर पर गोली मार दी(Criminals Shot Young Man On Head). इसके बाद सभी फरार हो गए. बाद में स्थानीय लोगों ने घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां उसका प्राथमिका उपचार कर चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया.

ये भी पढ़ें: Murder in Godda: सनकी आशिक का खौफनाक कदम, प्रेमिका की शादी रुकवाने के लिए पार कर दी हद

जानकारी के अनुसार, पोलमा निवासी का रहने वाले राजू पांडेय ने बताया कि वह गंगा महतो के घर पर दूध लाने गए थे. वहां से पैदल दूध लेकर घर की तरफ आ रहे थे, तभी सुनसान इलाके में चार लोगों ने उन्हें घेर लिया और लाठी डंडों से पीटना शुरू कर दिया. इसके बाद उसे सिर के पीछे और दाहिने कान में गोली मार दी. कहा जा रहा है कि चार आरोपियों में से दो की पहचान दीपक यादव और चंदन यादव के रूप में हुई है और वह शोभनपुर डेरा के रहने वाले हैं. जबकि दो अन्य लोगों की पहचान नहीं हो सकी है.



इधर, जिरवाबाड़ी पुलिस ने साहिबगंज सदर अस्पताल पहुंचकर घायल का बयान दर्ज कर लिया है. पीड़ित के परिजन उसे बेहतर इलाज के लिए जिले के बाहर ले गए हैं. इस मामले में जिरवाबाड़ी ओपी प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

साहिबगंज: जिरवाबाड़ी ओपी क्षेत्र अंतर्गत अम्बाडीहा में शुक्रवार शाम बदमाशों ने एक युवक को पहले लाठी डंडों से पीटा और फिर उसके सिर पर गोली मार दी(Criminals Shot Young Man On Head). इसके बाद सभी फरार हो गए. बाद में स्थानीय लोगों ने घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां उसका प्राथमिका उपचार कर चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया.

ये भी पढ़ें: Murder in Godda: सनकी आशिक का खौफनाक कदम, प्रेमिका की शादी रुकवाने के लिए पार कर दी हद

जानकारी के अनुसार, पोलमा निवासी का रहने वाले राजू पांडेय ने बताया कि वह गंगा महतो के घर पर दूध लाने गए थे. वहां से पैदल दूध लेकर घर की तरफ आ रहे थे, तभी सुनसान इलाके में चार लोगों ने उन्हें घेर लिया और लाठी डंडों से पीटना शुरू कर दिया. इसके बाद उसे सिर के पीछे और दाहिने कान में गोली मार दी. कहा जा रहा है कि चार आरोपियों में से दो की पहचान दीपक यादव और चंदन यादव के रूप में हुई है और वह शोभनपुर डेरा के रहने वाले हैं. जबकि दो अन्य लोगों की पहचान नहीं हो सकी है.



इधर, जिरवाबाड़ी पुलिस ने साहिबगंज सदर अस्पताल पहुंचकर घायल का बयान दर्ज कर लिया है. पीड़ित के परिजन उसे बेहतर इलाज के लिए जिले के बाहर ले गए हैं. इस मामले में जिरवाबाड़ी ओपी प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.