साहिबगंज: जिले में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मछली पालक रवींद्र यादव हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को चार देसी कट्टा व 25 जिंदा कारतूस के साथ दबोच लिया है. एसपी नौशाद आलम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी साझा की.
ये भी पढ़ें: Sahibganj News: साहिबगंज पुलिस को मिली सफलता, चार गांजा तस्कर गिरफ्तार
एसपी नौशाद ने क्या कहा: साहिबगंज एसपी नौशाद आलम ने जानकारी देते हुए कहा कि 25 मई को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पत्थल घाट पर रवींद्र यादव अपने भाइयों के साथ मछली पकड़ने गया था. मछुआरे जाल निकाल रहे थे. इसी बीच 6-7 की संख्या में अपराधी हवाई फायरिंग करते हुए घटनास्थल पर पहुंचे और रवींद्र यादव की गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद सभी फरार हो गए.
इन लोगों की हुई गिरफ्तारी: रवींद्र के भाई धर्मेंद्र यादव के बयान पर थाना कांड संख्या 49/23 के तहत 5 नामजद व 1 अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज कर पुलिस अनुसंधान कर रही थी. इसके उद्भेदन के लिए एसआईटी का गठन किया गया था. टीम ने गुप्त सूचना पर महादेवगंज निवासी गूदड़ यादव (19) व लाला यादव (20) को 4 देसी कट्टा व 25 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया.
ये बना हत्या का मुख्य कारण: आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल करते हुए हत्या का कारण जमीनी और मछली ठेका विवाद को बताया. वारदात में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी अभियान जारी है. हथियार बरामदगी मामले में मुफस्सिल थाना में कांड संख्या 88/23 दर्ज किया गया है. वहीं आरोपियों के पास से हथियार व कारतूस के अलावे गोली रखने वाला पाउच व एक कीपैड मोबाइल भी बरामद किया गया है.
एसपी ने किया पुरस्कृत: छापामारी में मुफस्सिल थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश, एसआई सतीश कुमार सोनी, प्रणीत पटेल, एएसआई अनिल दूबे, हवलदार बागुन पूर्ति, आरक्षी मुनेश्वर उरांव, राजा राम महतो, विजेंद्र कुमार सिंह शामिल थे. एसपी ने टीम के सदस्यों को तत्काल पुरुस्कार दी. उन्होंने मुफस्सिल थाना प्रभारी को 500 रुपये, दोनों एसआई को 400-400 रुपये, हवलदार को 250 व आरक्षियों को 150-150 रुपये का अवार्ड दिया.