साहिबगंजः गुरुवार को साहिबगंज में 27 योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा किया गया (CM Hemant Soren started 27 schemes in Sahibganj). इस दौरान लाभुकों के बीच विभिन्न योजनाओं के तहत निबंधन प्रमाण पत्र के साथ बच्चों के बीच स्वेटर का भी वितरण किया गया. साहिबगंज में सीएम झारखंड हेमंत सोरेन बुधवार से गुरुवार तक जिला के प्रवास पर थे.
इसे भी पढ़ें- मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का दो दिवसीय साहिबगंज दौरा, विपक्ष पर साधा निशाना
गुरुवार को पतना प्रखंड में सीएम हेमंत सोरेन ने कुल 61 करोड़ 23 लाख की राशि के कुल 27 योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास (Inauguration of schemes in Sahibganj) किया. इस क्रम में आरईओ से 24, कल्याण विभाग से 02, एनआरइपी से 01 योजना का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया गया. इस कार्यक्रम के दौरान माननीय मुख्यमंत्री के हाथों 42 स्वयं सहायता समूह को 21 लाख का सामुदायिक निवेश निधि एवं 03 क्लस्टर लेवल संगठन को निबंधन प्रमाण पत्र दिया गया. साहिबगंज को योजनाओं की सौगात मिलने से लोगों में उत्साह देखा गया.
बाल विकास परियोजना अंतर्गत 06 लाभुकों को सावित्री सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, 04 सेविका एवं 02 सहायिका को चयन पत्र, आंगनबाड़ी के बच्चों को स्वेटर प्रदान किया गया. पतना प्रखंड के कुल 156 आंगनबाड़ी केंद्रों में 03 से 06 वर्ष के बच्चों के बीच प्रत्येक बच्चे को दो स्वेटर दिया गया. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के हाथों भूमि संरक्षण विभाग अंतर्गत पंपसेट का वितरण, धोती साड़ी योजना के तहत धोती साड़ी का वितरण, सामाजिक सुरक्षा की विभिन्न योजना अंतर्गत पेंशन स्वीकृति पत्र, कंबल का वितरण, प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत लाभुकों को योजनाओं का लाभ दिया गया. इसके अलावा श्रमिकों को जॉब कार्ड भी दिया गया. इस मौके पर ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को अपनी समस्याओं से अवगत कराने के लिए आवेदन भी दिया, जिसका उन्होंने त्वरित समाधान के लिए आवश्यक निर्देश दिया.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का संबोधनः सीएम हेमंत सोरेन ने योजनाओं का उद्घाटन किया (CM Hemant Soren in Sahibganj) और कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया. सीएम ने कहा कि सरकार विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू होकर उसका समाधान करने को तत्पर है. साथ ही समाज के पिछड़े वंचितों एवं जरूरतमंदों को सामाजिक सुरक्षा का लाभ जैसे पेंशन, कंबल धोती साड़ी जैसी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए संकल्पित है. अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि सरकार ग्रामीण क्षेत्रों की हालत सुधारने की अपने स्पष्ट लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रही है, गरीबों एवं मजदूरों का विकास हो, आर्थिक स्थिति मजबूत हो यही हमारी प्राथमिकता है.