ETV Bharat / state

भाजपा प्रदेश एसटी मोर्चा की मांग, साहिबगंज रबिता हत्याकांड की सीबीआई करे जांच - sahibganj news

साहिबगंज रबिता हत्याकांड की सीबीआई से जांच कराने की मांग (CBI investigation in Sahibganj Rabita murder case) भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शिवशंकर उरांव कर रहे हैं. साथ ही पीड़ित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और 50 लाख रुपया मुआवजा देने की भी मांग की है.

Sahibganj Rabita murder case
भाजपा एसटी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष डॉ शिवशंकर उरांव
author img

By

Published : Dec 22, 2022, 9:54 AM IST

Updated : Dec 22, 2022, 10:03 AM IST

भाजपा एसटी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष डॉ शिवशंकर उरांव

साहिबगंज : भाजपा एसटी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ शिवशंकर उरांव ने रबिता हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराने की मांग (CBI investigation in Sahibganj Rabita murder case) की है. उन्होंने कहा कि उनलोगों ने पूरे मामले की जांच की है. अपनी रिपोर्ट राज्यपाल को सौंपेंगे और मामले की सीबीआइ जांच कराने की मांग करेंगे. कहा कि रबिता पहाड़िन की जिस तरह से हत्या हुई है, इसकी कल्पना नहीं की जा सकती है.

यह भी पढ़ें: साहिबगंज रबिता हत्याकांड: क्रिस्चियन रीति-रिवाज दफन हुई रूबिका, डीसी ने परिजन को नौकरी देने की कही बात

शिवशंकर उरांव ने कहा कि झारखंड पुलिस इस मामले की ठीक से जांच नहीं कर सकती है. इस हत्याकांड में कई पहलू है जिसकी जांच सीबीआई ही कर सकती है. कहा कि संताल परगना में बंगलादेशी घुसपैठिए और रोहिंग्या मुसलमानों ने अपनी गहरी पैठ बना ली है. जिसका असर यहां आम लोगों पर पड़ रहा है. भाजपा पार्टी एसटी मोर्चा पुरजोर तरीके से इनका विरोध करेगी. कहा कि झारखंड सरकार इस तरह के हत्यारों को सुरक्षा दे रही है. इसलिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी आदिवासी महिला की सुरक्षा को लेकर गुहार लगायी जाएगी.

प्रदेश अध्यक्ष शिवशंकर उरांव ने कहा कि सरकार रबिता पहाड़िन की पांच साल की बेटी की पढ़ाई- लिखाई का खर्चा दे. पीड़ित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और 50 लाख रुपया आर्थिक सहायता दे. इस मौके पर पूर्व विधायक ताला मरांडी, गंगात्री कुजूर, रामकुमार पाहन आदि थे.

गौरतलब है कि संथाल परगना के बोरियो विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत बोरियो बेलटोला निवासी दिलदार अंसारी सहित अन्य ने रबिता पहाड़िन की हत्या के बाद टुकड़ों में काटकर फेंक दिया गया था. भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष और सांसद दीपक प्रकाश के निर्देशानुसार एक उच्चस्तरीय 21 सदस्यीय टीम का गठन किया गया है. यह टीम भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शिवशंकर उरांव के नेतृत्व में 21 दिसंबर को घटनास्थल बोरियो मोमीन टोला, बेलटोला और मृतका के घर जाकर पीड़ित परिवार और ग्रामीणों से बुधवार को मिले.

भाजपा एसटी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष डॉ शिवशंकर उरांव

साहिबगंज : भाजपा एसटी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ शिवशंकर उरांव ने रबिता हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराने की मांग (CBI investigation in Sahibganj Rabita murder case) की है. उन्होंने कहा कि उनलोगों ने पूरे मामले की जांच की है. अपनी रिपोर्ट राज्यपाल को सौंपेंगे और मामले की सीबीआइ जांच कराने की मांग करेंगे. कहा कि रबिता पहाड़िन की जिस तरह से हत्या हुई है, इसकी कल्पना नहीं की जा सकती है.

यह भी पढ़ें: साहिबगंज रबिता हत्याकांड: क्रिस्चियन रीति-रिवाज दफन हुई रूबिका, डीसी ने परिजन को नौकरी देने की कही बात

शिवशंकर उरांव ने कहा कि झारखंड पुलिस इस मामले की ठीक से जांच नहीं कर सकती है. इस हत्याकांड में कई पहलू है जिसकी जांच सीबीआई ही कर सकती है. कहा कि संताल परगना में बंगलादेशी घुसपैठिए और रोहिंग्या मुसलमानों ने अपनी गहरी पैठ बना ली है. जिसका असर यहां आम लोगों पर पड़ रहा है. भाजपा पार्टी एसटी मोर्चा पुरजोर तरीके से इनका विरोध करेगी. कहा कि झारखंड सरकार इस तरह के हत्यारों को सुरक्षा दे रही है. इसलिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी आदिवासी महिला की सुरक्षा को लेकर गुहार लगायी जाएगी.

प्रदेश अध्यक्ष शिवशंकर उरांव ने कहा कि सरकार रबिता पहाड़िन की पांच साल की बेटी की पढ़ाई- लिखाई का खर्चा दे. पीड़ित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और 50 लाख रुपया आर्थिक सहायता दे. इस मौके पर पूर्व विधायक ताला मरांडी, गंगात्री कुजूर, रामकुमार पाहन आदि थे.

गौरतलब है कि संथाल परगना के बोरियो विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत बोरियो बेलटोला निवासी दिलदार अंसारी सहित अन्य ने रबिता पहाड़िन की हत्या के बाद टुकड़ों में काटकर फेंक दिया गया था. भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष और सांसद दीपक प्रकाश के निर्देशानुसार एक उच्चस्तरीय 21 सदस्यीय टीम का गठन किया गया है. यह टीम भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शिवशंकर उरांव के नेतृत्व में 21 दिसंबर को घटनास्थल बोरियो मोमीन टोला, बेलटोला और मृतका के घर जाकर पीड़ित परिवार और ग्रामीणों से बुधवार को मिले.

Last Updated : Dec 22, 2022, 10:03 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.