साहिबगंज: झारखंड विकास मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष राजकुमार यादव आग की चपेट में आने से बाल-बाल बच गए. कार्यकर्ताओं ने उन्हें धक्का देकर उनकी जान बचाई.
नेता पर गिरा आग का गोला
दरअसल, जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी का पुतला दहन करने आए पार्टी के ही कार्यकर्ता शहर के स्टेशन चौक पर जमे थे. कार्यकर्ताओं में आक्रोश था कि बीजेपी में बाबूलाल मरांडी का आज-कल में विलय होना सुनिश्चित है. इसलिए कार्यकर्ता नाराज होकर अपनी ही पार्टी के सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी का पुतला दहन कर रहे थे.
ये भी पढ़ें- लोहरदगा में हिंसक घटना के 15 दिन बाद कर्फ्यू खत्म, आज से पटरी पर जनजीवन
कार्यकर्ताओं ने बचाई जान
वहीं, अचानक तय कार्यक्रम के तहत बाबूलाल मरांडी के पुतले में आग लगाया गया और जमकर बाबूलाल मुर्दाबाद के नारे लगाए जा रहे थे. तभी अचानक जलते हुए पुतला से एक बड़ा सा आग का गोला पूर्व जिलाध्यक्ष राजकुमार यादव के शरीर पर जा गिरा. मौके पर मौजूद कार्यकर्ताओं ने पूर्व जिलाध्यक्ष को धकेला और आग के गोले को शरीर से अलग किया.