ETV Bharat / state

साहिबगंज: बोरियो विधायक ने पत्थर व्यवसायियों के साथ की बैठक, सड़क मरम्मति पर हुई चर्चा - बोरियो विधायक लोबिन हेम्ब्रम खबर

साहिबगंज में सोमवार को बोरियो विधायक ने पत्थर व्यवसायियों के साथ बैठक की, जहां खराब सड़क की मरम्मती पर चर्चा की गई. वहीं, बोरियो विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने सात दिन के अदंर सड़क की मरम्मति किए जाने की बात कही है.

borio mla held meeting with stone businessmen in sahibganj
बोरियो विधायक ने पत्थर व्यवसायियों के साथ की बैठक
author img

By

Published : Aug 18, 2020, 12:54 PM IST

साहिबगंज: सोमवार को बोरियो विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने मिर्जाचौकी से गौरीपुर तक गढ्ढे में तब्दील सड़क का निरीक्षण किया. इसके बाद कीर्तनिया पत्थर व्यवसायियों के साथ एक बैठक कर सड़क की मरम्मति करने की बात कही.

सात दिन के अदंर सड़क की मरम्मति
वहीं, खराब सड़क के कारण मिर्जाचौकी से बोआरीजोर तक आने जाने वाले ग्रामीण को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है. इसे देखते हुए पत्थर व्यवसायियों को कहा गया है कि सात दिन के अदंर सड़क की मरम्मति हो जानी चाहिए. इसके साथ ही पीडब्लूडी विभाग से सड़क मरम्मति के उपकरण की मोबाइल से वार्ता कर विधायक ने पत्थर व्यवसायी को उपलब्ध कराने की बात कही.

12 ट्रक के चालक से मांगा गया चालान
पत्थर व्यवसायियों ने सहमति जताई कि सड़क की मरम्मती का काम चल रहा है. सात दिन में सड़क को चलने लायक बना दिया जाएगा. हेम्ब्रम ने 12 ट्रक के चालक से चलान की मांग की, लेकिन एक भी ट्रक चालक ने चलान नहीं दिखाया. इस संबंध में थाना को जानकारी दी गई है.

इसे भी पढ़ें-जमशेदपुर सदर अस्पताल में डॉक्टर, नर्स समेत कई स्टाफ कोरोना से संक्रमित

ये लोग रहे मौजूद
मौके पर झामुमो केंद्रीय कमेटी सदस्य अरुण सिंह, प्रखंड अध्यक्ष जेम्स किस्कु, सचिव अब्दुल जब्बार अंसारी, प्रखंड उप सचिव प्रेम सोरेन, संजय मिश्रा, मो. समशेर अंसारी, मो. समीद अंसारी, मो. मंजर आलम, राजेश राम, राजू यादव एवं पत्थर व्यवसायों में पिंटु पंडित, राजीव जयसवाल, विरेंद्र साह, विरेंद्र महतो, बिंदेश्वर मंडल सहीत अन्य उपस्थित रहे.

साहिबगंज: सोमवार को बोरियो विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने मिर्जाचौकी से गौरीपुर तक गढ्ढे में तब्दील सड़क का निरीक्षण किया. इसके बाद कीर्तनिया पत्थर व्यवसायियों के साथ एक बैठक कर सड़क की मरम्मति करने की बात कही.

सात दिन के अदंर सड़क की मरम्मति
वहीं, खराब सड़क के कारण मिर्जाचौकी से बोआरीजोर तक आने जाने वाले ग्रामीण को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है. इसे देखते हुए पत्थर व्यवसायियों को कहा गया है कि सात दिन के अदंर सड़क की मरम्मति हो जानी चाहिए. इसके साथ ही पीडब्लूडी विभाग से सड़क मरम्मति के उपकरण की मोबाइल से वार्ता कर विधायक ने पत्थर व्यवसायी को उपलब्ध कराने की बात कही.

12 ट्रक के चालक से मांगा गया चालान
पत्थर व्यवसायियों ने सहमति जताई कि सड़क की मरम्मती का काम चल रहा है. सात दिन में सड़क को चलने लायक बना दिया जाएगा. हेम्ब्रम ने 12 ट्रक के चालक से चलान की मांग की, लेकिन एक भी ट्रक चालक ने चलान नहीं दिखाया. इस संबंध में थाना को जानकारी दी गई है.

इसे भी पढ़ें-जमशेदपुर सदर अस्पताल में डॉक्टर, नर्स समेत कई स्टाफ कोरोना से संक्रमित

ये लोग रहे मौजूद
मौके पर झामुमो केंद्रीय कमेटी सदस्य अरुण सिंह, प्रखंड अध्यक्ष जेम्स किस्कु, सचिव अब्दुल जब्बार अंसारी, प्रखंड उप सचिव प्रेम सोरेन, संजय मिश्रा, मो. समशेर अंसारी, मो. समीद अंसारी, मो. मंजर आलम, राजेश राम, राजू यादव एवं पत्थर व्यवसायों में पिंटु पंडित, राजीव जयसवाल, विरेंद्र साह, विरेंद्र महतो, बिंदेश्वर मंडल सहीत अन्य उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.