ETV Bharat / state

BJP नेता पप्पू मोहली की हत्या की गुत्थी सुलझी, मुख्य आरोपी ने खोला राज - साहिबगंज पुलिस

पिछले दिनों साहिबगंज के मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र में पप्पू मोहली की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने इस हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुए हत्या के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.

पुलिस गिरफ्त में आरोपी
author img

By

Published : Jun 10, 2019, 10:33 PM IST

साहिबगंज: पिछले दिनों मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र में पप्पू मोहली की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जिसे राजनीति रुप देते हुए विरोधियों ने बीजेपी जिला अध्यक्ष पप्पू साह सहित इनके पूरे परिवार को फंसाया था और मिर्जाचौकी थाना में एफआईआर कर गिरफ्तारी की मांग की गई थी.

पुलिस गिरफ्त में आरोपी

आरोपी गिरफ्तार
पुलिस कप्तान ने इसे गंभीरता से लेते हुए दो टीम अलग-अलग गठित कर जांच का आदेश दिया था. जांच के बाद आरोपी मिथुन नोनिया नाम के युवक को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तारी के बाद मिथुन नोनिया ने कबूल किया की वर्चस्व को लेकर पप्पू मोहली की हत्या की गई है. इस घटना में तीन और साथी हैं.

ये भी पढ़ें- फंदे से लटका मिला युवक का शव, हत्या या आत्महत्या?

वर्चस्व को लेकर हत्या
सदर एसडीपीओ ने कहा कि पप्पू मोहली मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र में अवैध तरीके से बोर्डर पार कर रहे ट्रकों, हाइवा से वसूली किया करता था. दूसरे गुट को देखा नहीं गया और वर्चस्व कायम करने के लिए पप्पू मोहली को रास्ते से हटाने के लिए उसे साजिश के तहत बुलाया और उसकी हत्या कर दी.

साहिबगंज: पिछले दिनों मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र में पप्पू मोहली की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जिसे राजनीति रुप देते हुए विरोधियों ने बीजेपी जिला अध्यक्ष पप्पू साह सहित इनके पूरे परिवार को फंसाया था और मिर्जाचौकी थाना में एफआईआर कर गिरफ्तारी की मांग की गई थी.

पुलिस गिरफ्त में आरोपी

आरोपी गिरफ्तार
पुलिस कप्तान ने इसे गंभीरता से लेते हुए दो टीम अलग-अलग गठित कर जांच का आदेश दिया था. जांच के बाद आरोपी मिथुन नोनिया नाम के युवक को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तारी के बाद मिथुन नोनिया ने कबूल किया की वर्चस्व को लेकर पप्पू मोहली की हत्या की गई है. इस घटना में तीन और साथी हैं.

ये भी पढ़ें- फंदे से लटका मिला युवक का शव, हत्या या आत्महत्या?

वर्चस्व को लेकर हत्या
सदर एसडीपीओ ने कहा कि पप्पू मोहली मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र में अवैध तरीके से बोर्डर पार कर रहे ट्रकों, हाइवा से वसूली किया करता था. दूसरे गुट को देखा नहीं गया और वर्चस्व कायम करने के लिए पप्पू मोहली को रास्ते से हटाने के लिए उसे साजिश के तहत बुलाया और उसकी हत्या कर दी.

Intro:बीजेपी नेता पप्पू मोहली का ह्त्या की गुथ्थी सुलझी, मुख्य आरोपी ने खोला भेद। बचँस्व को लेकर मोहली का हुआ था मडँर
स्टोरी--साहेबगंज---पिछले दिनो मिजाँचौकी थाना अंतगँत पप्पू मोहली को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जिसे लेकर राजनिती रुप देते हुए विरोधियो ने बीजेपी जिला अध्यक्ष पप्पू साह सहित इनके पुरे परिवार को फंसाया गया था मिजाँचौकी थाना में एफआईआर कर गिरफ्तारी की मांग की गई थी ।
---------------------------------------------------पुलिस कप्तान ने इसे गंभीरता सैे लेते हुऐ दो टीम अलग अलग गठीत कर जाँच का आदेश दिया था दोनो टीम ने जाँच करने के बाद एसपी के समझ अपनी बातो को रखा और अंत में मिथुन नोनिया उम्र 20 वषँ को गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तारी के बाद मिथुन नोनियाँ ने कबूल किया की बचँस्व को लेकर पप्पू मोहली की हत्या की गई है इस मडँर में तीन और साथी है ।
--------------------------------------------------सदर एसडीपीओ ने कहा कि पप्पू मोहली मिजाँचौकी थाना अंतगँत अवैध तरीके से बोडँर पार कर रही ट्रको ,हाईवा से वसुली किया करता था दूसरे गुट को देखा नही गया और अपना बचँस्व कायम करने के लिए पप्पू मोहली का रास्ता से हटाने का एक मात्र उपाय था मडँर, मडँरर मिथुन नोनिया ने अपने तीन साथी के साथ प्लान कर पप्पू मोहली को फोन कर बुलाया और पहले से घात लगये ह्त्यारो ने नाली में पटका और गोली में मारकर हत्या कर फरार हो गया। एसडीपीओ ने कहा कि तीन और लोगो की गिरफ्तारी बहुत जल्द की जाऐगी।
------------------------------------------------एसडीपीओ ने कहा कि जिला अध्यक्ष पर जो आरोप लगाया है कि अभी आरोप मुक्त नही किया गया है जबतक कि तीनो आरोपी पकड़ा नहीं जाता।
-----------------------------------बाईट- नवल किशोर शमाँ, सदर एसडीपीओ, साहेबगंज
Body:रररररररConclusion:पपपपपप
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.