साहिबगंजः जिला अस्पताल में बेबी केयर यूनिट खुलने से नवजात शिशु का उचित ढंग से इलाज हो सकेगा. इस यूनिट में 0-28 दिन के बच्चे को रखकर इलाज किया जा सकेगा. इस यूनिट में 12 शिशु को एक साथ रखकर इलाज किया जा सकेगा. इसमें कमजोर शिशु, ब्लड की कमी वाले और अन्य बीमारी से ग्रसित शिशु को रखकर इलाज किया जाएगा. इसकी शुरुआत हो गई है जिसमें अभी तक चार शिशुओं का इलाज किया जा चुका है.
न्यू बोर्न बेबी केयर यूनिट शुरुआती दौर में राजमहल अनुमंडल अस्पताल में खुला था लेकिन बहुत कम उपयोग होता था. इधर जिला अस्पताल में डिलिवरी अधिक होती है. हर तरफ से रेफर होकर प्रसूति जिला अस्पताल पहुंचती हैं. इसलिए जिला प्रशासन ने बेबी बोर्न केयर यूनिट को राजमहल अनुमंडल अस्पताल से हटाकर साहिबगंज जिला अस्पताल में शिफ्ट कर दिया.
ये भी पढ़ें-गुटखा और तंबाकू की बिक्री रोकने के लिए सभी जिला उपायुक्तों को तीसरी बार पत्र जारी
अस्पताल में कार्यरत नर्स ने कहा कि इसके खुलने से गरीब प्रसूता माता को बहुत लाभ मिल रहा है. गरीब परिवार अपने बीमार बच्चे को लेकर पड़ोसी राज्य के भागलपुर जिला या मालदा जिला जाते थे. खर्च भी निजी क्लीनिक में अधिक होता था. अब इस बेबी बोर्न केयर यूनिट के खुलने से लाभ मिल सकेगा.