साहिबगंज: जैप 9 के हवलदार राकेश ओझा की हत्या के आरोपी लाल बाबू यादव बुधवार ने नगर थाना पहुंचकर सरेंडर किया है. एसडीपीओ राजेंद्र दुबे ने बताया कि 23 जून की रात्रि चार हथियारबंद अपराधियों ने राकेश ओझा की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस मामले में राकेश के भाई ज्ञान प्रकाश ओझा की ओर से नगर थाना में रामजी यादव, सोनू यादव, लालबाबू यादव, अमित यादव और गदर यादव के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई थी. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगातार छापेमारी कर रही थी. पुलिस के दबाव में आकर आरोपी लालबाबू यादव ने सरेंडर कर दिया.
यह भी पढ़ेंःसाहिबगंज में जैप जवान की गोली मारकर हत्या, अपराधियों की गिरफ्तारी में जुटा प्रशासन
23 जून की रात जैप 9 जवान राकेश ओझा की हत्या के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया था. उपायुक्त और एसपी भी घटनास्थल पहुंचे थे और परिजनों से घटना से संबंधित जानकारी ली थी. जवान के भाई ज्ञान प्रकाश ओझा ने एसपी के समक्ष चारों अपराधियों ने नाम का खुलासा किया और नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई. इतना ही नहीं, दुमका जोन के डीआईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल भी साहिबगंज पहुंचकर घटना की जानकारी ली. इसके बावजूद घटना के 13 दिन बाद भी पुलिस एक भी नामजद आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी. हालांकि हत्याकांड के एक आरोपी लालबाबू यादव पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया.