साहिबगंज: कोरोना वायरस को लेकर राज्य सरकार और जिला प्रशासन अलर्ट है. सरकार किसी भी तरह का जोखिम नहीं लेना चाहती है. जिला अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है, जहां सभी डॉक्टर, नर्स, सहिया को अलर्ट किया गया है. लगातार उपायुक्त स्वास्थ्य विभाग के साथ बैठक कर रहे है.
साहेबगंज के रहने वाले तीन लोग विदेश से यात्रा कर घर लौटे हैं. जिसमें पति-पत्नी और एक बरहेट प्रखंड का रहने वाले व्यक्ति शामिल है. चेतन भारतीय और उनकी पत्नी को स्वास्थ्य के टीम पहुंच कर आवश्यक जानकारी लिया और 14 दिनों तक एहतियात के तौर पर परिवार और समाज से हटकर एक कमरे में रहने का नसीहत दी गई है.
ये भी पढे़ं- कोरोना से बचावः सदन में सेनिटाइजर और मास्क की व्यवस्था, विपक्ष ने नकली मास्क देकर ठगने का लगाया आरोप
वहीं, सिविल सर्जन ने कहा कि तीनों लोगों को स्वास्थ्य विभाग की टीम स्वास्थ्य जांच कर रही है. हालांकि एयरपोर्ट पर ही इनका स्वास्थ्य जांच हुआ है, फिर भी एहतियात के तौर पर 14 दिनों तक अपने परिवार और समाज से हटकर एक कमरे में रहने रहने की नसीहत दी गई है. अभी तक तीनों लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि नहीं हो पाई है.