साहिबगंजः जिले के लिए राहत भरी खबर है कि 127 मरीजों की रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव है. बताया जा रहा कि जिला प्रशासन द्वारा संदिग्ध कोरोना मरीज को क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था. सभी लोगों का कोरोना वायरस की जांच रिपोर्ट रांची और धनबाद भेजा गया था.
जिला प्रशासन ने 131 संदिग्ध मरीज की जांच रिपोर्ट रांची और धनबाद भेजा था. 127 संदिग्ध मरीज की जांच रिपोर्ट निगेटिव है. जिसमें 4 की रिपोर्ट आनी बाकी है. हालांकि 17 संदिग्धों की रिपोर्ट फिर से रांची भेज दी गई है. उपायुक्त ने बताया कि अभी तक जिले में राहत की खबर है और आशा है कि जिला प्रशासन और साहिबगंजवासियों के सहयोग से आगे भी सफलता मिलेगी.
ये भी पढ़ें- छेड़खानी की शिकार छात्रा को मिल रही धमकी, एसएसपी से मदद की गुहार
डीसी ने कहा कि लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है. हालांकि साहिबगंज ग्रीन जोन में है. जनजीवन सामान्य करने के लिए थोड़ी बहुत छूट दी गई है. 100 से अधिक क्रशर को खोलने का अनुमति दी गई है. सोशल डिस्टेंस के तहत सभी क्रेशर मालिक काम कर सकेंगे साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में भी निर्माण कार्य चालू कराया गया है.