बोकारो: जिले के कई हिस्सों में इन दिनों बारिश से साथ वज्रपात जारी है. जिसके कारण कई लोगों की मौत हो रही है. ताजा मामला चंदनकियारी प्रखंड के वनगड़िया ओपी क्षेत्र के बिनोर गांव का है. जहां वज्रपात से एक युवक की मौत हो गई. युवक का नाम गोलकच महतो था.
ये भी पढ़ें-जेएमएम का बीजेपी पर हमला, कहा- दिल्ली से लेकर झारखंड तक पार्टी में भरे पड़े हैं झूठे नेता
स्थानीय लोगों के अनुसार हीरालाल महतो के 28 वर्षीय बेटा गोलकोच महतो अपनी छत पर मोबाइल फोन से कहीं बात कर रहा था. उसी वक्त वज्रपात होने से वह गंभीर रूप सें घायल हो गया. इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाने के क्रम में रास्ते में युवक की रास्ते में ही मौत हो गई. घटना के बाद पूरे गांव में मातम छाया है.