ETV Bharat / state

यूथ कांग्रेस ने थाली बजाकर अर्जुन मुंडा के आवास के बाहर किया विरोध प्रदर्शन, कृषि कानून वापस लेने की मांग

रांची में झारखंड प्रदेश यूथ कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के आवास के बाहर थाली बजाकर कृषि कानूनों का विरोध किया. यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुमार गौरव ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा था कि अगर वायरस को भगाना है, तो ताली और थाली बजाओ, ऐसे में आज के समय में बीजेपी नेताओं में भी एक वायरस घुस गया है.

Youth Congress protests outside residence of Union Minister Arjun Munda in ranchi
कृषि कानून वापस लेने की मांग
author img

By

Published : Jan 12, 2021, 5:39 PM IST

रांची: केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के आवास के बाहर झारखंड प्रदेश यूथ कांग्रेस ने थाली ताली बजाकर कृषि कानूनों का विरोध किया. इस मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार से कृषि कानून को वापस लेने की मांग की.

देखें पूरी खबर

यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुमार गौरव ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा था कि अगर वायरस को भगाना है, तो ताली और थाली बजाओ, ऐसे में आज के समय में बीजेपी के नेताओं में भी एक वायरस घुस गया है, जिसकी वजह से उन्हें गरीबों और किसानों से भी घृणा हो रही है, केंद्र सरकार किसानों पर काला कानून थोप रही है, जो देश विरोधी और किसान विरोधी है. उन्होंने मोदी सरकार से काले कानूनों को वापस लेने की मांग की है, साथ ही कहा कि किसानों को आत्मनिर्भर रहने दिया जाए, उन्हें गुलाम नहीं बनाया जाए.

इसे भी पढ़ें: किसान आंदोलन में प्रतिबंधित संगठनों की भूमिका पर केंद्र दे हलफनामा : सुप्रीम कोर्ट

केंद्र सरकार को बताया गूंगी बहरी सरकार

कुमार गौरव ने कहा कि केंद्र सरकार अपने रहनुमाओं को खुश रखने के लिए ऐसा कानून ला रही है, ऐसे में इस कानून को पूरी तरह से वापस लेना होगा. उन्होंने कहा कि यह गूंगी बहरी सरकार है, इनके कान में आवाज धमाके के बाद ही जाती है, इसलिए ताली और थाली बजा रहे हैं, ताकि वह नींद से जागे और इस काले कानून को वापस लें.

रांची: केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के आवास के बाहर झारखंड प्रदेश यूथ कांग्रेस ने थाली ताली बजाकर कृषि कानूनों का विरोध किया. इस मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार से कृषि कानून को वापस लेने की मांग की.

देखें पूरी खबर

यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुमार गौरव ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा था कि अगर वायरस को भगाना है, तो ताली और थाली बजाओ, ऐसे में आज के समय में बीजेपी के नेताओं में भी एक वायरस घुस गया है, जिसकी वजह से उन्हें गरीबों और किसानों से भी घृणा हो रही है, केंद्र सरकार किसानों पर काला कानून थोप रही है, जो देश विरोधी और किसान विरोधी है. उन्होंने मोदी सरकार से काले कानूनों को वापस लेने की मांग की है, साथ ही कहा कि किसानों को आत्मनिर्भर रहने दिया जाए, उन्हें गुलाम नहीं बनाया जाए.

इसे भी पढ़ें: किसान आंदोलन में प्रतिबंधित संगठनों की भूमिका पर केंद्र दे हलफनामा : सुप्रीम कोर्ट

केंद्र सरकार को बताया गूंगी बहरी सरकार

कुमार गौरव ने कहा कि केंद्र सरकार अपने रहनुमाओं को खुश रखने के लिए ऐसा कानून ला रही है, ऐसे में इस कानून को पूरी तरह से वापस लेना होगा. उन्होंने कहा कि यह गूंगी बहरी सरकार है, इनके कान में आवाज धमाके के बाद ही जाती है, इसलिए ताली और थाली बजा रहे हैं, ताकि वह नींद से जागे और इस काले कानून को वापस लें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.