रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण का मतदान राजधानी में शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है. शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. अपने मत का प्रयोग करने के बाद रांची एसएसपी चंदन सिन्हा ने ईटीवी भारत के संवाददाता प्रशांत कुमार से खास बातचीत में बताया कि किस तरह से मतदान को लेकर सुरक्षा कर्मी मुस्तैद हैं और क्विक रिस्पॉन्स टीम भी बेहतर काम कर रही है.
हर तरफ पहरा
बुधवार की सुबह सबसे पहले रांची एसएसपी ने अपनी पत्नी के साथ मतदान किया और फिर शहर के मतदान केंद्रों की तरफ निकल पड़े. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए एसएसपी ने बताया कि मतदान के दौरान कोई भी उपद्रवी तत्व किसी भी प्रकार से कोई भी गड़बड़ी न फैला सके, इसके मद्देनजर रांची, तमाड़, हटिया, कांके और मांडर में डेढ़ हजार से ज्यादा फोर्स की तैनाती की गई है.
तैनाती जवानों में सीआरपीएफ, एसएसबी, सीएपीएफ, जिला बल, जैप और झारखंड जगुआर शामिल हैं. नक्सल प्रभावित मतदान केंद्रों में सीआरपीएफ की तैनाती की गई है. तैनात पुलिस बल को सख्त निर्देश दिया गया है कि वे किसी भी हाल में मतदान के दौरान विधि व्यवस्था भंग नहीं होने दें. रांची एसएसपी चंदन सिन्हा ने बताया कि मतदान के दौरान अगर कोई व्यक्ति विधि व्यवस्था भंग करता है तो उन्हें तुरंत हिरासत में लिया जाएगा.
बार्डर पर नाकेबंदी, फ्लाइंग स्कॉट भी तैयार
रांची एसएसपी चंदन सिन्हा ने बताया कि रांची से लगने वाले दूसरे जिलों की सीमा पर पुलिस के द्वारा नाकेबंदी कर दी गई है. बिना जांच के किसी भी वाहन को जिले से बाहर नहीं जाने दिया जा रहा है. अवैध शराब और हथियार को लेकर विशेष निगरानी की जा रही है. वहीं कहीं से भी कैश पैसे की आवाजाही पर नजर रखी जा रही है. एसएसपी के अनुसार आधा दर्जन फ्लाइंग स्कॉट बनाए गए हैं. जो औचक निरीक्षण कर रहे हैं. जिले में क्विक रिस्पॉन्स टीम (QRT) को भी एक्टिव किया गया है.
मतदान शांतिपूर्ण चल रहा है
एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि गांव से लेकर शहर तक मतदान शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है. ग्रामीण इलाकों में मतदाताओं का उत्साह देखते बन रहा है. तमाड़ जैसे नक्सल प्रभावित इलाकों में भी ग्रामीण भय मुक्त होकर अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं.
चेकिंग की गई तेज, शहर के भीतर भी जांच
वहीं दूसरी तरफ मतदान के मद्देनजर पुलिस ने जिले भर में चेकिंग तेज कर दी है. जिले के ग्रामीण और प्रवेश मार्गों के साथ-साथ शहरी इलाकों में भी चेकिंग तेज कर दी गई है. जगह और समय बदलकर लगातार चेकिंग की जा रही है. इसके साथ ही जिले भर में चिह्नित 22 चेकनाकों पर नियमित चेकिंग जारी है. हर छोटे-बड़े वाहनों की जांच की जा रही है. एसएसपी ने बताया कि रांची पुलिस की पूरी टीम और केंद्रीय बल पूरी तरह से सजग हैं. ताकि कोई भी उपद्रवी तत्व मतदान के दौरान किसी तरह की गड़बड़ी न कर पाए.
ये भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: गढ़वा में मतदान को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था, जानिए मतदाताओं ने क्या कहा
Jharkhand Election 2024: कोडरमा भाजपा प्रत्याशी नीरा यादव ने डाला वोट, बोलीं- जीत की लगेगी हैट्रिक
Jharkhand Election 2024: कोडरमा के मतदाताओं में खासा उत्साह, जानिए इस बार किस मुद्दे पर कर रहे वोट