रांचीः राजधानी रांची के पंडरा थाना क्षेत्र में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना गुरुवार को घटी. पिस्का मोड़ से पहले स्थित अजय मेडिकल हॉल में दवा लेने पहुंचा युवक अचानक बेहोश होकर सड़क पर गिर पड़ा. हैरानी की बात यह रही कि आधे घंटे तक युवक बेसुध गिरा रहा, लेकिन स्थानीय लोगों ने उस युवक को छूने की जहमत नहीं उठाई. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी पहुंची, जो मूकदर्शक बनी रही. इतना ही नहीं, मानवता की सारी हदों को पार कर आधे घंटे बाद उस युवक को ऑटो में लाद कर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. युवक की पहचान मांडर के हाटिल गांव के रहने वाले नंदलाल महतो के रूप में की गई है.
यह भी पढ़ेंःरांची में मिला युवक का शव, पीट-पीटकर हत्या की आशंका
दरअसल, पंडरा थाना क्षेत्र के अजय मेडिकल में लगभग 21 वर्षीय युवक 2:30 बजे दवा खरीदने पहुंचा था, लेकिन जब तक युवक दवा का नाम बताता, तब तक अचानक बेहोश होकर गिर गया. दवा दुकानदार ने उसे उठाने की कोशिश की, लेकिन युवक के रिस्पॉन्स नहीं देने पर छोड़ दिया. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पंडरा थाने की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही गस्त पर निकली पुलिस जीप घटनास्थल पर पहुंची. लेकिन, पुलिस भी बेहोश पड़े युवक को छूने से कतराते रही. किसी ने युवक को उठाकर अस्पताल ले जाने की जहमत नहीं उठाई. हालांकि, थोड़ी देर बाद एक ऑटो को बुलाया गया, जिसपर लादकर युवक को अस्पताल ले गया गया.
आधे घंटे बाद बेहोश युवक को ऑटो में लादकर अस्पताल ले जाया गया. स्थिति यह है कि कोरोना संक्रमण ने जहां आम लोगों को अपनों से दूर कर दिया है. एक इंसान दूसरे इंसान की मदद करने से भाग रहे हैं. इसका जीता-जागता उदाहरण है दवा लेने आए युवक आधे घंटे तक बेहोश पड़ा रहा और उसे अस्पताल ले जाने वाला नहीं मिला. इस घटना के बाद पंडरा थाने की पुलिस युवक के मोबाइल की जांच कर रही है, ताकि युवक की पहचान हो सके.
परिजनों को दी गई सूचना
पंडरा ओपी प्रभारी पृथ्वी सेन दास ने बताया कि युवक की पहचान मांडर के हाटिल गांव के नंदलाल महतो के रूप में की गई है, जो वर्तमान में पंडरा थाना क्षेत्र के आईटीआई इलाके में किराए के मकान में रह कर पढ़ाई करता था. उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है. हालांकि, युवक की मौत किस वजह से हुई है, इसका खुलासा नहीं हुआ है.