रांची: रविवार को कांके थाना के होचर में पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया है. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या (murder) कर उसके सिर को खेत में मिट्टी में गाड़ा गया. पुलिस शव की पहचान करने में जुट गई है. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल है.
इसे भी पढ़ें- सरायकेला: नदी में डूबने से एक युवक की मौत, दोस्तों के साथ गया था नहाने
स्थानीय लोगों ने शव एक खेत में मिट्टी के अंदर गड़ा हुआ देखा था. युवक की पहचान नहीं हो पाई है. ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि युवक की घटनास्थल पर हत्या की गई है. पुलिस का कहना है कि हर बिंदु पर मामले की छानबीन की जा रही है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट (Postmortem report) का इंतजार किया जाएगा, पुलिस अपने स्तर से पूरे मामले की जांच (investigation) कर रही है.