रांची: अरगोड़ा थाना क्षेत्र के अशोका कॉलोनी फेज वन में एक विवाहिता ने फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली. 23 वर्षीय विवाहिता कोमल मोदी किराए के मकान में अपने पति व बच्चे के साथ रहती थी. वहीं तुपुदाना में भी एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी.
पति के साथ हुआ था झगड़ा
पुलिस के अनुसार विवाहिता और उसके पति शशिकांत मोदी के बीच बुधवार को दिन के करीब एक बजे झगड़ा हुआ था. खाने में विवाहिता ने दाल नहीं बनाई थी. इसी बात को लेकर दोनों के बीच तू-तू-मैं-मैं हुई. झगड़ा के कुछ देर बाद शशिकांत अपने बच्चे को लेकर कमरे से बाहर निकल गया.
इसी दौरान विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. कुछ देर बाद जब शशिकांत घर में घुसा तो देखा कि उसकी पत्नी ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी है. आनन-फानन में उसे नीचे उतारा गया, जिसके बाद पास के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने के बाद अरगोड़ा पुलिस मौके पर पहुंची. शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है.
चार साल पहले हुई थी शादी
पुलिस के अनुसार शशिकांत प्राइवेट जॉब करता है. चार साल पहले उसकी शादी कोमल के साथ हुई थी. दो साल का एक बच्चा भी है. थानेदार विनोद कुमार ने बताया कि इस मामले में अभी केस दर्ज नहीं किया गया है. विवाहिता के घर वालों को खबर दी गई है. उसके आने के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी. रांची में बुधवार को ही एक और युवक ने आत्महत्या कर ली. तुपुदाना क्षेत्र के एक युवक ने फांसी से लगाकर अपनी जान दे दी.
इसे भी पढ़ें- RJD नेता की हत्या से लोग मर्माहत, गम और गुस्से में डूबा इलाका
नेशनल हॉकी खिलाड़ी का शव भेजा गया पंजाब
इधर, नेशनल हॉकी खिलाड़ी और एजी ऑफिस में अकाउंटेंट के रूप में पदस्थ गुरशरण सिंह की आत्महत्या मामले में डोरंडा थाना में यूडी केस दर्ज कर किया गया है. यूडी केस उनके भाई की लिखित शिकायत पर दर्ज किया गया है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव भाई को सौंप दिया.
इसके बाद शव के अंतिम संस्कार के लिए गुरशरण के भाई पंजाब ले गए. शव को ले जाने के लिए कार्गो प्लेन की व्यवस्था की गई. बता दें कि गुरशरण सिंह मूल रूप से पंजाब फरीदकोट के रहने वाले थे. वर्तमान में वे न्यू एजी कॉलोनी में रहते थे. न्यू एजी कॉलोनी वाले आवास में उन्होंने मंगलवार को आत्महत्या कर ली थी. घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. मौके पर पुलिस ने एफएसएल की टीम से जांच भी कराई. हालांकि अब तक स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है.