रांची: झारखंड में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो रहा है. बुधवार को राजधानी रांची समेत आसपास के इलाकों में सुबह से ही आसमान में काले बादल छाए रहे और दिन में एक दो बार हल्की बूंदाबांदी भी हुई. मौसम में यह बदलाव ओडिशा और पश्चिम बंगाल में बने निम्न दबाव के क्षेत्र के कारण देखने को मिल रहा है.
यह भी पढ़ें: कभी ग्रीष्मकालीन राजधानी थी रांची, आज फिजाओं में घुल रहा प्रदूषण का 'जहर'
मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
झारखंड के कई जिलों में अगले दो दिनों तक भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार रांची समेत बोकारो, धनबाद, दुमका, गुमला, खूंटी, रामगढ़, सिमडेगा, चतरा, देवघर और पलामू के कई इलाकों में वज्रपात के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना जताई गई है.
मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि उत्तरी ओडिशा और दक्षिणी झारखंड में जो लो प्रेशर सिस्टम बना हुआ था वह कमजोर हो गया है. वहीं एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन झारखंड और आसपास के इलाकों में बना हुआ है जो जमीन से 1.5 किलोमीटर के ऊपर से गुजर रहा है. फिलहाल चक्रवातीय क्षेत्र ओडिशा में बंगाल की खाड़ी के पास बना है. साथ ही मानसून टर्फ लाइन फिरोजपुर हिसार दीघा, सिल्ली जमशेदपुर होते हुए रांची से गुजर रहा है.
22 अगस्त के बाद मिलेगी थोड़ी राहत
मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 19 अगस्त को राज्य के लगभग सभी इलाकों में हल्की और मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. 20 और 21 अगस्त को राज्य के कई इलाकों में गर्जन के साथ बारिश हो सकती है. 22 अगस्त के बाद बारिश थोड़ी कम होगी. मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि आने वाले चार-पांच दिनों में अधिकतम तापमान में कोई भी बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. 1 जून से 18 अगस्त तक झारखंड में वर्षापात 718.8 मीमी हुई. जबकि इस समय तक सामान्य वर्षापात 703.4 मिमी है. ऐसे में अब तक 2% अधिक बारिश हुई है. आने वाले दिनों में भी मानसून की स्थिति अच्छी देखने को मिल सकती है.
पिछले 24 घंटों में झारखंड में मानसून सामान्य रहा है. कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश रिकॉर्ड की गई है. साथ में एक दो स्थान पर भारी बारिश रिकॉर्ड की गई है. सबसे ज्यादा बारिश 41 मिमी खूंटी के अर्की में रिकॉर्ड की गई है. अधिकतम तापमान 36.0 डिग्री सेल्सियस देवघर में दर्ज किया गया. चाईबासा में न्यूनतम तापमान 22 डिग्री दर्ज की गई है.