रांची: विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में चयन के बाद शुक्रवार को चंचला कुमारी ने सीएम हेमंत सोरेन से मिलने पहुंची. मुलाकात के दौरान सीएम हेमंत सोरेन ने चंचला को अंतरराष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में चुने जाने पर बधाई दी.
ये भी पढ़ें- उपलब्धिः झारखंड की चंचला कुमारी सब जूनियर विश्व कुश्ती चैंपियनशिप के लिए चयनित, भारतीय दल में हुईं शामिल
चंचला को मिलेगी हरसंभव मदद
मुलाकात के दौरान सीएम हेमंत सोरेन ने चंचला को शुभकानाएं दीं और कहा कि आपने झारखंड के गौरव को बढ़ाया है. उन्होंने कहा खेल को लेकर आपकी जो भी जरूरत होगी उसे सरकार मुहैया कराएगी. इसके साथ ही उन्होंने उन्होंने पर्यटन, कला-संस्कृति, खेलकूद और युवा कार्य विभाग की सचिव पूजा सिंघल को चंचला को सभी जरूरी खेल संसाधन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए.
हंगरी के बुडापेस्ट में होगा प्रतियोगिता
हंगरी के बुडापेस्ट में 19-25 जुलाई तक विश्व कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन होगा. जिसमें पहलवान चंचला कुमारी देश का प्रतिनिधित्व करेंगी. इस मौके पर झारखंड राज्य कुश्ती संघ के अध्यक्ष भोलानाथ सिंह, कोच बबलू कुमार और जेएसएसपीएस के शमुकुल टोपनो भी मौजूद थे.
चंचला का दिल्ली में हुआ था चयन
बताते दें कि विश्व कुश्ती चैंपियनशिप के लिए चंचला का ट्रायल दिल्ली में हुआ था. जहां हरियाणा, मध्य प्रदेश और अन्य प्रदेशों के खिलाड़ियों के बीच प्रतियोगिता में चंचला विजयी रही और उनका चयन भारतीय कुश्ती टीम में किया गया.
ये भी पढ़ें- टोक्यो ओलंपिक के लिए निक्की प्रधान-सलीमा टेटे का चयन, प्रदेश में खुशी की लहर
झारखंड की बेटियों का कमाल
बताते चले कि टोक्यो ओलंपिक के लिए सिमडेगा की सलीमा टेटे और खूंटी की निक्की प्रधान का चयन भारतीय महिला हॉकी टीम में हुआ है. दोनों खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर राज्य के खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों में खुशी की लहर देखी गई.