रांची: राजधानी रांची में ऑल इंडिया नेत्र सोसाइटी की तरफ से कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें देश भर से के नेत्र रोग विशेषज्ञ ने हिस्सा लिया. कार्यशाला में मौजूद ऑल इंडिया नेत्र सोसायटी की अध्यक्ष डॉ ललित वर्मा ने बताया कि आज लोग आंखों के प्रति सचेत नहीं हैं. उन्होंने बताया कि एक डाटा के अनुसार यह देखा गया है कि झारखंड के लोगों को आंखों की समस्या अत्यधिक है. उन्होंने कहा कि यहां के लोगों को अपनी आंखों की सुरक्षा के लिए जागरूक होने की जरुरत है.
कार्यशाला की आयोजनकर्ता डॉ भारती कश्यप ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों को अपनी आंखों के प्रति सचेत करना है. डॉ भारती कश्यप ने बताया कि अमूमन यह देखा जाता है कि अगर लोगों के शरीर में किसी भी तरह की परेशानी होती है तो लोग तुरंत थी डॉक्टर के पास जाते हैं, लेकिन अगर कम उम्र के दौरान आंखों में परेशानी आती है तो ज्यादातर लोग इसे नजरअंदाज कर देते हैं, जो भविष्य के लिए खतरनाक हो जाता है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि साल में एक बार अपनी आंखों की जांच अवश्य कराएं, क्योंकि जिस प्रकार से वर्तमान में डायबिटीज और ब्लड प्रेशर की समस्या बढ़ रही है ऐसे में लोगों की आंख ज्यादा खराब हो रही है.
ऑल इंडिया नेत्र सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ ललित वर्मा और रिम्स नेत्र विभाग के अध्यक्ष डॉ राजीव गुप्ता बताते हैं जो मरीज डायबिटीज और ब्लड प्रेशर जैसी बीमारी से ग्रसित हैं उन्हें अपनी आंखों के प्रति गंभीर रहना चाहिए. क्योंकि शुगर और ब्लड प्रेशर शरीर के अन्य हिस्सों को ही नहीं बल्कि आंखों को भी काफी नुकसान पहुंचा सकता है.
कार्यशाला को लेकर डॉक्टर ने बताया कि इस तरह के आयोजन से सिर्फ मरीजों को ही नहीं बल्कि राज्यभर में काम कर रहे मेडिकल छात्र और प्रशिक्षु चिकित्सकों को भी काफी लाभ होता है. इस तरह के आयोजन समय-समय पर होते रहना चाहिए ताकि आम लोगों के साथ-साथ चिकित्सकों को भी फायदा हो.