रांचीः झारखंड की राजधानी रांची में महिला एशियाई हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी 2023 का रोमांच चरम पर है. राजधानी के मोरहाबादी मैदान में मैच खेले जा रहे हैं. शहर में मैच लाइव देखने के लिए लोगों की भीड़ काफी उमड़ रही है.
इसके अलावा प्रदेश के ग्रामीणों इलाकों में भी हॉकी रोमांच देखा जा रहा है. क्योंकि सरकार के द्वारा ग्रामीण इलाकों में मैच का सीधा प्रसारण किया जा रहा है. खासकर भारतीय टीम में शामिल हॉकी खिलाड़ियों के गांव में एचईडी वैन के माध्यम से मैच दिखाए जा रहे हैं. लाइव मैच को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है. ग्रामीणों इलाकों में इसको लेकर लोगों में काफी उत्साह भी है.
हॉकी खिलाड़ी निक्की प्रधान के गांव हेसेल में भी सीधा प्रसारणः जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय खूंटी द्वारा एलईडी वैन के माध्यम से भारतीय राष्ट्रीय टीम की सदस्य निक्की प्रधान के पैतृक गांव हेसेल में भी मैच का सीधा प्रसारण किया जा रहा है. इसके अलावा अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में रांची में खेले जा रहे महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2023 का लाइव प्रदर्शन किया जा रहा है. इस दौरान लाइव मैच देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है. हॉकी प्रेमियों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. लोगों द्वारा इस लाइव प्रर्दशन को काफी सराहा जा रहा है. ग्रामीण बताते हैं कि गांव में ही लाइव मैच देखने का अवसर मिल रहा है, इससे सभी उत्साहित हैं. इसके साथ ही कचहरी मैदान, खूंटी में लगाए गए एलईडी स्क्रीन्स पर भी खेल प्रेमी उपस्थित होकर हॉकी के महासंग्राम का आनंद ले रहे हैं.
सिमडेगा में भी मैच दिखाए जा रहे लाइवः सिमडेगा में हॉकी खिलाड़ी सलीमा टेटे और संगीता कुमारी के गांव में भी मैच दिखाए जा रहे हैं. जिससे ग्रामीणों काफी उत्साह है. परिजनों में इसको लेकर काफी उत्साह है. वहीं हॉकी खिलाड़ी ब्यूटी डुंगडुंग के गांव के लोग सलीमा टेटे और संगीता कुमारी के गांव में जाकर मैच का आनंद ले रहे हैं.