गिरिडीहः बिरहोर समुदाय की बच्चियों को शिक्षा से जोड़ने के लिए सरकारी स्तर पर विद्यालय का संचालन शुरू हुआ है. जिले के बगोदर प्रखंड के बालक गांव में इसके लिए आदिम जनजाति आवासीय बालिका विद्यालय का निर्माण किया गया है. आठ साल पूर्व बनकर तैयार इस विद्यालय में हाल के दिनों से नामांकन और पढ़ाई की शुरूआत हुई है. फिलहाल इसमें 27 बच्चियों का नामांकन हुआ है और वे छात्रावास में रहकर ही पढ़ाई कर रही हैं.
वैसे पहली से तीसरी क्लास तक में प्रति क्लास में 20 बच्चियों का नामांकन होना है. शेष बचे रिक्तियों में बच्चियों के नामांकन की कोशिश जारी है. विद्यालय के संचालन की जिम्मेवारी एक एनजीओ को सौंपी गई है. फिलहाल पहली से तीसरी क्लास तक यहां पढ़ाई हो रही है.
जिले के विभिन्न प्रखंडों में रहने वाले आदिम जनजाति बिरहोर समुदाय की बच्चियां यहां पढ़ाई कर सकेंगी. जिला कल्याण पदाधिकारी जय प्रकाश मेहरा ने बताया कि बिरहोर समुदाय की बच्चियों को शिक्षा से जोड़ने के लिए विद्यालय का निर्माण किया गया है और उन्हें शिक्षित किया जाएगा. क्योंकि बिरहोर समुदाय आज भी समाज के अंतिम पायदान पर खड़ा है.
उन्होंने बताया कि यहां पढ़ाई के साथ बच्चियों को फिजिकल रुप से मजबूत करने के लिए एवं मनोरंजन के लिए कई तरह के संसाधन उपलब्ध हैं. जय प्रकाश मेहरा ने बताया कि कल्याण विभाग के द्वारा आवासीय विद्यालय का संचालन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि विद्यालय को और भी सशक्त करने के लिए उनके द्वारा प्रयास किये जा रहे हैं.
आदिम जनजाति आवासीय बालिका प्राथमिक विद्यालय को आईडीबीआई बैंक गिरिडीह शाखा ने सहयोग किया है. सामाजिक उतरदायित्व के तहत बैंक के द्वारा संचालित सीड कार्यक्रम के तहत विद्यालय के सशक्तिकरण और विकास के लिए एक इनवर्टर, दो बैट्री, 15 पीस पंखा, 1 पीस ऑफिस टेबल, 5 पीस विजिटर चेयर और 20 पीस प्लास्टिक की कुर्सी विधालय को सहयोग में दी गयी है.
आईडीबीआई बैंक गिरिडीह शाखा के प्रमुख निशांत सिन्हा ने कहा कि सीड कार्यक्रम के तहत बैंक के द्वारा विद्यालय को उपरोक्त सामग्रियां दी गई हैं, जिसकी कीमत डेढ़ लाख के करीब है. उन्होंने कहा कि उपरोक्त सामग्रियों की यहां आवश्यकता थी, जिसे देखते हुए बैंक के द्वारा विद्यालय के सशक्तिकरण और विकास के लिए उपरोक्त सामग्रियां प्रदान की गई हैं. इधर भाजपा नेता माथुर प्रसाद ने कहा कि विद्यालय के सशक्तिकरण के लिए बैंक का यह प्रयास सराहनीय है.
ये भी पढ़ें: